खाटू श्याम जाने वाले श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन की हुई शुरुआत
mahendra india news, new delhi
राजस्थान के खाटू श्याम में देशभर के भक्त आते रहते हैं। हरियाणा के रोहतक से स्पेशल ट्रेन खाटू श्याम के लिए शुरू हो चुकी है। इससे खाटूजी जाने वालों को काफी फायदा मिलेगा। बता दें कि रींगस से खाटू श्याम मंदिर की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। इससे पहले मेला स्पेशल ट्रेन ही चलती थी लेकिन अब नियमित तौर पर ट्रेन चलाई जाएगी।
इस ट्रेन से रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी सहित अनेक जिलों के श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा। इसके लिए लंबे समय से इस ट्रेन की मांग कर रहे थे। बता दें कि रोहतक रेलवे स्टेशन से चलकर यह ट्रेन झज्जर, रेवाड़ी व नीम का थाना होते हुए रींगस तक जाएगी। इससे काफी भक्तों को सुविधा मिलेगी।
दर्शन कर वापस लौट सकेंगे श्रद्धालु
बता दें कि इस ट्रेन की खास बात यह हो कि यात्रा करने वाले श्रद्धालु उसी दिन खाटू श्याम के दर्शन करके वापस आ सकेंगे। यह ट्रेन सुबह रोहतक रेलवे स्टेशन से चलेगी और रींगस पहुंचेगी। इसके बाद फिर उसी दिन शाम को रींगस से चलकर वापस रोहतक रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। आज यानि रविवार तक इस ट्रेन का समय सारिणी निर्धारित कर दिया जाएगा।
बीजेपी सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की लंबे समय से मांग चलती आ रही है। इसे देखते हुए ही यह स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जयपुर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन वाया रोहतक चले। साथ ही हिसार इंटरसिटी ट्रेन का सदर बाजार रेलवे स्टेशन पर ठहराव की यात्री मांग कर रहे हैं।