राजस्थान 2023 के चुनाव में वोट डालेंगे राज्यपाल राष्ट्रपति, कलेक्टर को भी मौका
इस गांव का नाम है राम नगर

mahendra india news, new delhi
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी चर्चा चल रही है। उम्मीदवार अपनी जीत हासिल करने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। राजस्थान में आने वाली 25 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। अब बता दें कि प्रदेश में एक गांव ऐसा भी है जिसमें कलेक्टर, राष्ट्रपति और राज्यपाल भी वोट डालेंगे।
आपको बता दें कि यह गांव बूंदी जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूर पर स्थित है, इस गांव का नाम है राम नगर, टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार रामनगर गांव की कुल आबादी है 5 हजार है। इसमें 2 हजार मतदाता कंजर आदिवासी समुदाय से आते हैं, इसी समुदाय में किसी का नाम राज्यपाल है तो किसी राष्ट्रपति है।
आपको ये भी बता दें कि यह नाम अगर आपको अलग लग रहे हैं तो इसके पीछे है जटिल सामाजिक इतिहास. रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश शासन के दौरान कंजरों को आपराधिक जनजाति के रूप में देखा जाता था, स्थानीय कंजर बालक दास के अनुसार समुदाय के कुछ सदस्य क्राइम और अवैध गतिविधियों में शामिल रहते थे।
आपको ये भी बता दें कि आजादी के बाद, इंडिया सरकार ने ब्रिटिश काल के कानून को वापस ले लिया था, लेकिन हालात ज्यादा बदले नहीं, स्थानीय पर्यवेक्षकों का कहना है कि समुदाय के कुछ सदस्य अगर कानून तोड़ते हैं तो पूरे समुदाय को अपराधी की दृष्टि से देखा जाता है। इसी निंदा से बचने के लिए इस समुदाय के कई लोगों ने ऐसे नाम रख लिए, जिन्हें लोग सम्मान की दृष्टि से देखते थे।
इस गांव पिछले चुनावों में आईजी, एसपी और तहसीलदार नाम के वोटर ने भी वोट डाले, हालांकि अब वे सब दिवंगत हो चुके हैं।
बता दें कि शुरुआत में व्यक्तियों ने दूरदर्शन देखकर अपने बच्चों के नाम रखे क्योंकि तब टीवी मीडिया का एक मात्र माध्यम यही था, हालांकि अब इस गांव में इंटरनेट और निजी चैनल भी पहुंच चुके हैं, गांव में एक स्कूल है जिसमें करीब 620 छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं, वहीं गांव के 7 व्यक्तिसरकारी कर्मचारी भी बन गए हैं, स्थानीय नेता भी इस समुदाय की एक बेहतर छवि समाज में बनाई जाए।