home page

सिरसा में 16 फरवरी को होगा हाफ मैराथन का आयोजन, सीएम नायब सिंह दिखाएंगे हरी झंडी

 | 
Half marathon will be organized in Sirsa on 16th February, CM Nayab Singh will show the green flag

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 16 फरवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। हाफ मैराथन तीन श्रेणी क्रमश: 5, 10 और 21.1 किलोमीटर में होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। 


सिरसा जिले के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सिरसा के इतिहास में मैराथन के रुप में यह सबसे बड़ा आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी जिनमें 5 किलोमीटर(वॉक थॉन), 10 किलोमीटर(दौड़) और 21.1 किलोमीटर (हॉफ मैराथन) शामिल है। इस आयोजन में करीब 25 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने का अनुमान हैं।

सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा प्रदेश सरकार का इस आयोजन को करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल सिरसा, बल्कि आसपास के क्षेत्र में नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में सकारात्मक संदेश जाएगा।
हाफ मैराथन मेें 50 हजार का होगा प्रथम इनाम :
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि तीन श्रेणियों में हाफ मैराथन होगी। इन तीनों श्रेणियों में अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागियों को रखा गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम आयु, 18 से 45 वर्ष आयु तथा 60 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 21.1 किलोमीटर की श्रेणी में पुरुष व महिला दोनों के लिए प्रथम इनाम 50 हजार रुपए तथा 10 किलोमीटर की श्रेणी मेंं प्रथम इनाम 25 हजार रुपए का होगा। उन्होंने बताया कि तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय इनाम रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now


जिलावासी मैराथन में करें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी :
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला की सभी संस्थानों व नागरिकों से अपील की वे प्रशासन द्वारा नशा के खिलाफ चलाई गई मुहिम के साथ जुड़े और मैराथन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का उद्ïेश्य भी युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित कर जिला को नशा मुक्त