home page

सिरसा जिले के गांव हंजीरा के हनुमान सुथार ने बेटे की शादी में शगुन के रूप में लिया मात्र 1 रुपया व नारियल, दूल्हा विकास ओएनजीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और दुल्हन गरिमा पीएचडी की कर रही है पढ़ाई

 | 
Hanuman Suthar of Hanjira village of Sirsa district took only 1 rupee and a coconut as an omen in his son's marriage, groom Vikas is an executive engineer in ONGC and bride Garima is studying PhD
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले के गांव हंजीरा  के सेवानिवृत्त मैनेजर हनुमान सुथार  के बेटे विकास ओएनजीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की शादी जोधपुर  राजस्थान निवासी नवनीत की पुत्री गरिमा  के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। शादी में सभी परंपरागत रस्में अदा की गई । जब विदाई के वक्त पर वर के बाप हनुमान ने शगुन के रूप में मात्र 1 रुपया और नारियल यह कहकर स्वीकार किया कि दुल्हन ही दहेज है। विवाह समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। बिना दहेज की शादी की हरियाणा व सीमावर्ती राजस्थान में सराहना की जा रही है। 

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि दूल्हा विकास ओएनजीसी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। और उनके बाप हनुमान सुथार ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। गरिमा माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है।


 सिरसा जिले के गांव हंजीरा के हनुमान सुथार  के बेटे विकास कुमार की शादी  जोधपुर  राजस्थान निवासी नवनीत की पुत्री गरिमा के साथ पूरे रस्मो रिवाज से संपन्न हुई।  विदाई के समय हनुमान  ने दहेज लेने से मना कर दिया और रस्म के अनुसार शगुन का मात्र 1 रुपया व नारियल ही स्वीकार किया। इस अवसर पर हनुमान सुथार ने कहा कि वह हमेशा से ही समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ रहे हैं , और दहेज प्रथा तो बिल्कुल ही बंद करने के पक्ष में है। मात्र 1 रुपया व नारियल लेना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य लोगों को भी सबक लेकर दहेज प्रथा रूपी दानव को खत्म करना चाहिए। गरिमा के पिता नवनीत  ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी गरिमा की शादी धूमधाम से संपन्न की है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी गरिमा माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी कर रही है।  उनका कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी पुत्री को ऐसा परिवार मिला जो दहेज के लोभी नहीं है और वह अन्य लोगों से अपील करते हैं कि अपनी बेटी को दहेज देने की बजाय शिक्षित कर अपना फर्ज निभाना चाहिए और समाज में फैली कुरीतियों खत्म करने में योगदान देना चाहिए । इस मौकेपर रामचन्द्र सुथार, अशोक कुमार, डॉ औम प्रकाश, महेंद्र सिंह सहित  क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने सराहना की। यह शादी हरियाणा व निकटवर्ती राजस्थान के लोगों में पूरी तरह चर्चा का विषय बनी हुई है हर तरफ ग्रामीणों द्वारा विवाह समारोह की तारीफ की जा रही है।