home page

Haryana : हरियाणा के CM सैनी ने फतेहाबाद को दी ये बड़ी सौगातें, इन विकास कार्याों का किया लोकार्पण

 | 
 Haryana : हरियाणा के CM सैनी ने फतेहाबाद को दी बड़ी सौगातें, इन विकास कार्याों का किया लोकार्पण

Haryana के CM नायब सिंह सैनी ने आज जिला फतेहाबादवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 313 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिला  Fatehabad में आयोजित प्रगति रैली में CM ने घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए  Fatehabad में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये राशि देने की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि बड़ोपल में वन्यजीव उपचार केंद्र बनाया जाएगा। सरकार की पॉलिसी अनुसार रास्तों के बीच में लगे खंभों और घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को निगम द्वारा निशुल्क हटाया जाएगा। वहीं विभिन्न गांवों में जहाँ वोल्टेज कम है, वहाँ बिजली विभाग द्वारा बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

CM ने यह भी घोषणा की कि भूमि उपलब्ध होने पर वार्ड नंबर 13-14 में बूस्टिंग स्टेशन बनाया जाएगा।  Fatehabad के मिनी बाईपास का नवीनीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूना को उपमंडल तथा भट्टू को तहसील बनाने पर सरकार द्वारा गठित कमेटी विचार कर रही है, मानदंड पूरा होते ही इन्हें उपमंडल और तहसील बनाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर हमने पूरे Haryana की तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया

नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस रैली में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति हमारी सरकार के कार्यों और नीतियों के प्रति अपने समर्थन और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनता ने Haryana बनने के बाद प्रदेश में कई सरकारों के कामकाज को देखा है, लेकिन विकास के मामले उनमें क्षेत्रवाद हावी रहा। 

हमारी सरकार ने Haryana एक-हरियाणवी एक की भावना से प्रदेश के हर क्षेत्र में समान विकास किया है। हमने जिला, शहर और हलके से ऊपर उठकर पूरे प्रदेश को एक दृष्टि से देखा है। क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर हमने पूरे Haryana की तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया है।

 Fatehabad के गांव रसूलपुर में बन रहा है संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास राजकीय Medical कॉलेज

CM ने कहा कि हर जिले में एक Medical कॉलेज खोलने का हमारा लक्ष्य है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए  Fatehabad के गांव रसूलपुर में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास राजकीय Medical कॉलेज खोला जा रहा है। 

इसी प्रकार, हर जिले में 200 बेड का एक Hospital खोलने के लक्ष्य के तहत सेक्टर-9 में 45 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड के Hospital का निर्माण किया जा रहा है। टोहाना में भी 138 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड के सात मंजिला Hospital का निर्माण किया जा रहा है। हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी इस जिले को अग्रणी बनाने के लिए कई नए संस्थान खोले हैं।

उन्होंने कहा कि हमने इस क्षेत्र के विकास को तेजी देने के लिए इसकी कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम किया है। मंडी डबवाली-सिरसा- Fatehabad-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग यहीं से गुजर रहा है। इसी तरह हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को दिल्ली के लिए एक और रेल कनेक्टिविटी मिल गई है। हिसार में बन रहा महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट यहां से मात्र 35 किलोमीटर दूर है। इस तरह इस क्षेत्र को एयर कनेक्टिविटी भी मिल गई है।

उन्होंने कहा कि डी प्लान, खेत खलिहान योजना, शहरों की सीवरेज व्यवस्था, गांवों में नये जलघरों का निर्माण, भूना नगरपालिका में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांट देना, भूना में आई बाढ़ के लिए 15 करोड़ रुपये का मुआवजा देना, अनेक गांवों में बिजली घर बनाने के काम हुए है। उन्होंने कहा कि बुढलाड़ा-रतिया- Fatehabad वाया भट्टू कलां होते हुए राजस्थान बोर्डर तक 185 करोड़ रुपये से नये सडक़ निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है।