haryana: कुमारी सैलजा ने दिया बड़ा बयान, सैलजा ने कहा विधानसभा चुनाव लडऩा चाहूंगी
mahendra india news, new delhi कांग्रेस की पूर्व मंत्री कुमारी सैलजा ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का पद कोई सरकारी नौकरी नहीं है। कार्यकर्ताओं से फॉर्म भरवाएं जा रहे है। कुमारी सैलजा बुधवार को निरंकारी भवन रोड पर अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रजामंदी बनानी चाहिए थी। मगर सभी को पता था जो पर्यवेक्षक आए थे वह किस के थे। सैलजा ने कहा कि उनकी तरफ से यह सारा मामला पार्टी के उच्च पदाधिकारियों की जानकारी में लाया गया है। उनकी तरफ से कोई जवाब इस पर नहीं मिला।
कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि पहले डेढ़ वर्ष में पार्टी का जिला अध्यक्ष नहीं बन पाए थे। वह अपने कार्यकाल में यह काम नहीं कर पाई। अब तो मामले और ज्यादा उलझा दिया गया है। इस मामले को शॉटआउट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खुल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा लोकसभा और विधानसभा के लिए सीट का बंटवारा हाई कमान करती है मगर वह विधानसभा चुनाव इस बार लडऩा चाहेंगी।
'पार्टी कौन चला रहा है यह सभी को पता है'
कुमारी शैलजा ने कहा कि जिला अध्यक्ष को लेकर फिलिंग निष्पक्ष नहीं है। जमीन से जुड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता को दुख पहुंचा है। कार्यकर्ता को पता है कि एक तरफ मामला चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेशाध्यक्ष उदय भान पर कुछ कहना नहीं चाहेंगी। वह खुद मजबूर है या कुछ और बात है पता नहीं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में पार्टी को कौन चला रहा है यह सभी को पता है। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जिला अध्यक्ष को चुनने के लिए कार्यकर्ता की भावना का पता लगाने के लिए पर्यवेक्षक को भेजा गया था। मगर उसके नाम पर सिर्फ दिखावा चल रहा है।