Haryana: नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल की निदेशिका नेहा शर्मा को मिला स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी अवार्ड
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा जिले में नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल की निदेशिका नेहा शर्मा को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में एक्सीलेंसी अवार्ड से नवाजा गया। जो कि जिले के लिए गर्व की बात है। उन्हें राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा, अभिजय चोपड़ा व डा. नवनीत अरोड़ा से स्कूल की निदेशिका नेहा शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार के तौर पर ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र दिया गया। आपको बता दें कि पिछले करीब 35 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल कार्य कर रहा है।
स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रधानाचार्या डा. अंजू शर्मा व समस्त स्टाफ सहित अभिभावकों व विद्यार्थियों को भी अवार्ड के लिए बधाई दी और भविष्य में और बेहतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। डा. अंजू शर्मा ने बताया कि वह पिछले 35 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में रहकर अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हंै। उन्होंने बताया कि गुरु कभी गलत नहीं होता है। उसके द्वारा तराशे जाने के बाद ही बच्चों के अंतस में छिपा हुनर निखर कर सामने आता है। कामयाबी के दो पिलर टेलेंट और बिहैवियर हैं, जिसकी मजबूत नींव शिक्षकों के निरंतर प्रयासों की बदौलत संभव है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह स्कूल प्रबंधकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों का साहस व हौंसला बढ़ाते हैं। डा. शर्मा ने बताया कि नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में न केवल बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी उपलब्ध करवाए जा रहे हंै। इसके साथ-साथ खेल गतिविधियां व अन्य ज्ञानवर्धक कार्यक्रम समय-समय पर स्कूल में करवाए जाते हंै, ताकि विद्यार्थियों के ज्ञान में अथाह वृद्धि हो सके।