Haryana Weather : हरियाणा में IMD ने जारी किया भारी बारिश का Alert, देखें कहां कहां होगी बारिश?

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम को लेकर विभाग ने भारी बारिश का Alert जारी कर दिया है। चंडीगढ़ में भी आज और कल डो दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है. आज सुबह चंडीगढ़ में मूसलाधार बरसात हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है।
Haryana में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आज बारिश को लेकर विभाग ने येलो Alert जारी किया गया है। मौसम विभाग ने Haryana के नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh 26-07-2024 pic.twitter.com/iqPzIfOCKv
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 26, 2024
साथ ही आकाशीय बिजली के साथ गरज तेज हवाओं की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 30/40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, पूरे प्रदेश में बारिश का Alert भी जारी किया गया है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :26/07/2024 08:35:2) रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/sg3rQvW5MT
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 26, 2024
गुरुवार को Haryana के गुरुग्राम में हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव देखा गया. ऐसे में शहर में हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक, हाल ही के समय में हर जिले के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है। दक्षिण Haryana के महेंद्रगढ़, चरखी-दादरी, रेवाड़ी और उत्तर Haryana में मानसून की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई।