home page

Haryana Weather : हरियाणा में IMD ने जारी किया भारी बारिश का Alert, देखें कहां कहां होगी बारिश?

 | 
 Haryana Weather : हरियाणा में IMD ने जारी किया भारी बारिश का Alert, देखें कहां कहां होगी बारिश?

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम को लेकर विभाग ने भारी बारिश का Alert जारी कर दिया है।  चंडीगढ़ में भी आज और कल डो दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है. आज  सुबह चंडीगढ़ में मूसलाधार बरसात हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। 

Haryana में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आज बारिश को लेकर विभाग ने येलो Alert जारी किया गया है। मौसम विभाग ने Haryana के नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, में हल्की बारिश की संभावना जताई है।


साथ ही आकाशीय बिजली के साथ  गरज तेज हवाओं की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 30/40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, पूरे प्रदेश में बारिश का Alert भी जारी किया गया है.


गुरुवार को Haryana के गुरुग्राम में हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव देखा गया. ऐसे में शहर में हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हाल ही के समय में हर जिले के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है।  दक्षिण Haryana के महेंद्रगढ़, चरखी-दादरी, रेवाड़ी और उत्तर Haryana में मानसून की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई।