home page

सिरसा में महिला ने लगाए धोखाधड़ी से प्रोपर्टी हड़पने के आरोप, बोली इंतकाल व रजिस्ट्री आज भी मेरे नाम है, कागजों पर फर्जी हस्ताक्षर कर बेचे प्लॉट

 | 
In Sirsa, a woman accused of grabbing property by fraud, said that the transfer and registry are still in my name, the plot was sold by making fake signatures on the papers
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा शहर के अनाज मंडी निवासी एक महिला ने कालांवाली निवासी एक व्यक्तिपर धोखे से उसकी प्रोपर्टी को हड़पने के आरोप मीडिया से रू-ब-रू होकर लगाए हंै। सिरसा निवासी रेणु जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 2004 में उसकी माता ने कालांवाली में 650 गज जमीन कालांवाली निवासी प्रदीप जैन से खरीदी थी, जिसका आज भी 2025 में इंतकाल व रजिस्ट्री मेरे नाम है। 


जमीन की रजिस्ट्री भी हमारे ही घर पर हुई थी। 2013 के बाद हम इनके घर कभी गए ही नहीं। प्रदीप जैन ने उक्त 650 गज जमीन और आसपास की जमीन मिलाकर कई प्लॉट काटे और कागजातों पर झूठे हस्ताक्षर करवा प्लॉटों को बेच दिया। 2011 में उसे पता चला कि प्रदीप जैन ने उसकी मां द्वारा खरीदी गई जमीन को फर्जी कागजातों के सहारे किसी और को बेच दिया है। रेणु जैन ने बताया कि इस संबंधी पुलिस को भी शिकायत दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद, 2015 में उन्होंने डाबावली कोर्ट में केस दायर किया और एक रिट भी दाखिल की, 


लेकिन आज तक प्रदीप जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। रेणु जैन ने बताया कि 2023 में प्रदीप जैन ने उन्हें साढ़े 500 गज की जमीन देने का वादा किया था, लेकिन उनके द्वारा दूसरी जमीन दी गई, जो किसी और की थी। इसके बाद उसने प्रदीप जैन के खिलाफ  कोर्ट में एक और केस दायर किया। रेणु जैन ने कहा कि मेरे पास जमीन संबंधी सभी पु ता सबूत है। प्रदीप जैन द्वारा की गई धोखाधड़ी के कारण उसके समक्ष परिवार का गुजारा करने का भी संकट खड़ा हो गया है।

WhatsApp Group Join Now


 रेणु जैन के साथ आए समाजसेवी माणक चंद जैन ने कहा कि प्रदीप जैन ने बड़े शातिर तरीके से इनकी जमीन को किसी और को बेच दिया, जिसके कारण पिछले लंबे समय से न्याय के लिए रेणु जैन भटक रही है। पुलिस से लेकर कोर्ट तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक न्याय की कोई उ मीद नहीं जगी है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से आह्वान किया कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए धोखाधड़ी करने वाले प्रदीप जैन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जाए, ताकि पीड़ित महिला को न्याय मिल सके।