भारत का पहला विकट गिरा, शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट

भारत ने बनाए अभी तक 30 रन
 | 
भारत ने बनाए अभी तक 30 रन

mahendra india news, new delhi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। भारत का पहला विकट गिर चुका है। फाइनल मैच में पहला भारत का विकट गिर चुका है। भारत के शुभमन गिल 7 गेंद में चार बनाकर आउट हो चुके हैं। भारत ने अभी तक 5 ओवर में 37 रन बना लिए हैं। दुनिया की निगाहे इस मैच पर है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस बड़े मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।


इंडिया की नजरें तीसरे विश्व कप ट्रॉफी उठाने पर होंगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम करने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में इंडिया ने अब तक लगातार दस जीत दर्ज की हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस विश्व कप में अपने 2 शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 

इस स्टेडियम में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो इंडिया आज तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है। इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के 3 मैच खेले हैं, इन तीनों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है। 


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 
इस आस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस (कप्‍तान) ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, , मिचेल स्टार्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

WhatsApp Group Join Now

भारत की प्लेइंग-11
भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत  बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज है। 

News Hub