हरियाणा में जल्द दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, मिलेगी ये खास सुविधा
Haryana News: साल 2025 में भारत को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। हरियाणा में पहली हाइड्रोजन ट्रेन का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच 90 किलोमीटर की यात्रा करेगी और 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। इस ट्रेन को पूरी तरह से प्रदूषण रहित और इको-फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। ट्रेन का ट्रायल मार्च 2025 तक प्रस्तावित है और इसके बाद हाइड्रोजन गैस से पूरी तरह से चलने वाली ट्रेन का संचालन शुरू होगा।
जानें खासियत
हाइड्रोजन गैस से चलने वाली यह ट्रेन धुएं की बजाय भाप और पानी छोड़ेगी, जिससे प्रदूषण मुक्त यात्रा सुनिश्चित होगी। यह ट्रेन वंदेभारत जैसी होगी और डीजल ट्रेन के बराबर रफ्तार और यात्रियों की क्षमता प्रदान करेगी। एक किलो हाइड्रोजन लगभग 4.5 लीटर डीजल के बराबर माइलेज देगा।
हाइड्रोजन ट्रेन इलेक्ट्रिक ट्रेनों की तुलना में 10 गुना अधिक दूरी तय कर सकती है। एक ट्रेन 360 किलो हाइड्रोजन से 180 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इस ट्रेन का रखरखाव पारंपरिक डीजल ट्रेनों की तुलना में कम होगा।
हाइड्रोजन ट्रेनें शोर नहीं करेंगी, जिससे यात्री को एक आरामदायक सफर मिलेगा। जींद जंक्शन पर हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है और अगले दो महीनों में बाकी काम भी पूरा हो जाएगा।
इस प्लांट में 3000 किलो हाइड्रोजन स्टोर किया जाएगा। इसके बाद जींद और सोनीपत के बीच ट्रायल रन लिया जाएगा। भारत, फ्रांस, स्वीडन, जर्मनी और चीन के बाद दुनिया का पांचवां देश बनेगा जहां हाइड्रोजन ट्रेन संचालित होगी।