home page

सिरसा में सीडीएलयू के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कमी दिवस

 | 
International Carbon Dioxide Emission Reduction Day by Department of Botany, CDLU at Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा शहर स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के वनस्पति विज्ञान विभाग की बॉटनिकल सोसाइटी ने "अंतरराष्ट्रीय कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कमी दिवस - 2025" के उपलक्ष्य में मंगलवार को पोस्टर मेकिंग और ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में विभाग के 48 पीजी छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय: "कार्बन घटाओ, योगदान बढ़ाओ" और ग्रुप डिस्कशन का विषय - "विकास और कार्बन कटौती का संतुलन रहा।


कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम.के. किदवई ने करते हुए कहा कि यह दिन जलवायु परिवर्तन से निपटने और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है। विभाग की प्राध्यापिका डॉ ज्योति ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक प्रयास, स्थायी जीवनशैली अपनाने और छात्रों द्वारा संचालित पहलों के महत्व पर जोर दिया।  

इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया और कम कार्बन पदचिह्न वाली जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तमन्ना प्रथम स्थान पर, रुपिंदर कौर द्वितीय स्थान पर व अंचल और सोनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता में रुपिंदर कौर, अंचल व शालू प्रथम स्थान पर, रश्मि, पूजा व साक्षी द्वितीय स्थान पर तथा तमन्ना, देविंदर व दीक्षा तृतीय स्थान पर रही।

WhatsApp Group Join Now