दीपावली और छठ पूजा पर ऑनलाइन खरीदारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी आपके मुश्किल

mahendra india news, new delhi
दीपावाली और छठ पूजा पर हो कोई व्यक्ति आनलाइन खरीददारी कर रहा है। इस खरीददारी करते समय सावधानी रखना भी जरूरी हो गया है। पर्व के समय में ऑनलाइन शॉपिंग पर ऑफर और सेल चालू हो जाती है. इसके लिए व्यक्तिहर वर्ष इंतजार भी करते हैं ताकि ये सेल आए। इसके बाद ही घड़ी, मोबाइल या फ्रिज जैसी वस्तु कम दाम ले पाएं। लेकिन कई बार देखा गया है कि भारी छूट के बाद भी उपग्राहकों को चूना लग जाता है। लेकिन अगर आप इन सब चीजों से बचना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन खरीदारी करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आपको बता दें कि ऐसे में अगर आप शॉपिंग वेबसाइड से शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपको हमेशा ऐसी वेबसाइट से शॉपिंग करनी चाहिए। जो भरोसेमंद हो, किसी भी वेबसाइट से कोई वस्तु खरीदने से पहले जरूर देखें री वो कैसे वेबसाइड है।
आपको बता दें कि एक ही वस्तु के रेट अगल-अलग वेबसाइट पर अलग हो सकती है, इसलिए खरीदारी करने से पहले आप कीमतों की तुलना जरूर करें, ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है जो वस्तु आप खरीद रहे हों वो दूसरी साइड पर अलग रेट में मौजूद हो।
इन तीन राशि वालों को मिलेगी बड़ी राहत, अशुभ योग के खत्म होने से मिली राहत
वहीं ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अगर कोई डील जरूरत से आकर्षक लग रही है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ऐसा इसलिए भी वस्तु मुफ्त में नहीं मिलती है, इसलिए ऑनलाइन अगर कोई चीज हद से ज्या कम पैसों पर मिल रही है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे आसान तरीका होता है लेकिन कुछ भी खरीदने से पहले जांच कर लें की वह सुरक्षित है या नहीं।
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त यह भी ध्यान रखें कि जो सामान आप खरीद रहे हैं वो आपसे पहले किसी ने खरीदा है या नहीं उस वस्तु के कैसे रिव्यू हैं, इस चीज पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
साथियों यह खबर पढऩे के लिए धन्यवाद, यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है।