home page

नगर परिषद चुनाव: सिरसा में वार्ड नंबर 3 के पार्षद पद के लिए रमेश मेहता ने भरा नामांकन

 | 
Municipal Council Election: Ramesh Mehta filed nomination for the post of councilor of ward number 3 in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद चुनावों को लेकर वार्ड नंबर 3 से प्रत्याशी रमेश मेहता ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को नामाकंन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने वार्डवासियों के साथ चुनावों को लेकर चर्चा की और वार्ड वासियों को यह विश्वास दिलवाया कि आप एक बार फिर से मुझे वार्ड की सेवा करने का अवसर दें, मैं वार्ड के विकास कार्यों में कहीं भी कोई कमी नहीं आने दूंगा।  

Municipal Council Election: Ramesh Mehta filed nomination for the post of councilor of ward number 3 in Sirsa

रमेश मेहता ने कहा कि वार्ड वासियों के दुख-सुख में हमेशा वार्ड वासियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहूंगा और आपकी उ मीदों पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर उनके साथ हुडा वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के पूर्व प्रधान विजय कुमार गर्ग, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष बलबीर सिंह बैनीवाल, विनोद बैनीवाल एडवोकेट, 


बलवान सिंह कुंडू, प्रयाग राज चुघ एडवोकेट, समाजसेवी मेघनाथ शर्मा, समाजसेवी गुलशन कुमार, अमित गोदारा एडवोकेट, किशन सिंह सिवाच, सुरेश मेहता एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह पचार एडवोकेट, सुभाष बैनीवाल, बलवान सिंह कुंडू, समाजसेवी प्रेमचंद मेहता, धर्मवीर बुढ़ाभाना, समाज सेवी तेज पाल शर्मा, सुनील खीचड़ एडवोकेट, सरदार महल सिंह, सतपाल सचदेवा, अमर इंद्रजीत सिंह एडवोकेट, बलबीर सिंह नंबरदार, बलबीर सिंह खिंडा एवं अन्य वार्ड वासी भी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now