National Science Day : गांव बप्पा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
National Science Day: Workshop organized on National Science Day at Government Model Sanskriti School, Village Bappa

हरियाणा के सिरसा में गांव बप्पा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा में शुक्रवार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इंचार्ज एवं स्काउट मास्टर नरेश कुमार ग्रोवर ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को समझाया कि विज्ञान का दृष्टिकोण अपनाकर हम अपने जीवन को सुगम और तर्कसंगत बना सकते हैं तथा अंधविश्वास से दूर रह सकते हैं।
कार्यशाला के दौरान नरेश कुमार ग्रोवर ने बताया कि 28 फरवरी 1928 को प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी.वी. रमन ने "रमन इफेक्ट" की खोज की थी, जिसके लिए उन्हें वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने इस खोज की वैज्ञानिक एवं सामाजिक उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में शोध एवं नवाचार के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान प्राध्यापक रोहित, भारत भूषण, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, दलजीत सिंह, अजय कुमार, सुखविंदर सिंह, प्रवीण कुमार, रोहतास, गौरव, टीना, भूपेंद्र सिंह, सरोज रानी, रचना मेहता, मीनू आदि ने कार्यशाला में सक्रिय योगदान दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस कार्यशाला को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में तार्किक शक्ति, वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को बढ़ावा देते हैं।