home page

न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा ये लक्ष्य, कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड की कमर तोड़ी

 | 
New Zealand set this target for India to win, Kuldeep Yadav broke the back of New Zealand
mahendra india news, new delhi

दुबई के अंदर भारत व न्यूजीलेंड के बीच मुकाबला चल रहा है। न्यूजीलेंड ने भारत के सामने  252 रन का स्कोर किया है। न्यूजीलेंड 251 रन के 7 खिलाड़ी आउट हुए। भारत को जीत के लिए 252रन चाहिए। यानि आज रात्रि के समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम के बारे में पता चल जाएगा। भारत व न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में टक्‍कर हो रही है। इससे पहले कीवी कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया गया। पहले कुछ ओवर्स में सेंटनर का यह फैसला सही भी साबित हुआ और टीम को अच्‍छी शुरुआत भी मिली।


आपको बता दें कि 8वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने इंडियों को पहली सफलता दिलाई। उन्‍होंने विल यंग को एलबीडब्ल्यू आउट किया। यंग ने 23 बॉल का सामना किया और 15 रन बनाए। 10 ओवर का खेल समाप्‍त होने के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर एक विकेट के नुकसान पर 69 रन था। इसके बाद कुलदीप यादव ने टीम की वापसी कराई। इतना ही नहीं उन्‍होंने दूसरे सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को आउट कर अपने जाल में फंसाया।


इसी के साथ ही टीम इंडिया ने 11वें ओवर में रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को गेंद थमाई। कुलदीप यादव ने आते ही गजब कर दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को बोल्‍ड कर दिया। रचिन ने 4 चौकों और 1 छक्‍के की सहायता से 29 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।

WhatsApp Group Join Now


इसी के साथ ही 13वां ओवर भी कुलदीप यादव को सौंपा गया। ओवर की दूसरी ही गेंद पर कुलदीप यादव ने केन विलियमसन को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। केन ने 14 बॉल पर 11 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से चार रन निकला। केन ने भी सेमीफाइनल में शतक ठोका था। उन्‍होंन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में 94 गेंदों पर 102 रन ठोक दिए थे।