home page

सिरसा जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज के नौ छात्रों का बेंगलुरु आधारित कंपनी में चयन

 | 
Nine students of Sirsa JCD Memorial Engineering College selected in Bangalore based company
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा स्थित जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हर्ष का विषय है कि संस्थान के कंप्यूटर साइंस विभाग के अंतिम वर्ष के नौ छात्रों का बेंगलुरु आधारित कंपनी क्यू स्पाइडर्स प्राइवेट लिमिटेड में विभिन्न पदों पर चयन किया गया है। 

इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉक्टर जयप्रकाश ने संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर वरिंदर सिंह को बधाई दी। छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने संस्थान में अपने चार वर्षो के शैक्षणिक जीवन में बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया है ऐसा ही प्रदर्शन अपने कार्यस्थल पर भी रखें और संस्थान एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। ज्ञात्व्य है कि इन छात्रों में करण सिंह ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणामों से सातवें सेमेस्टर में 90त्न अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है , इसके साथ ही तरूणा बंसल ने पांचवा तथा दलवीर सिंह ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने छात्रों की इस कामयाबी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ दिनेश कुमार के प्रयासों की  सराहना की और कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष  कृष्ण कुमार को भी बधाई दी। 


संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि संस्थान के कम्प्यूटर साइंस विभाग के नौ छात्रों का बेंगलुरु की क्यू -स्पाइडर्स कैंपस कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डाटा एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है।इस कंपनी ने तीन चरणों में छात्रों का आकलन किया जिसमें एप्टीट्यूड टेस्ट ग्रुप, डिस्कशन एवं साक्षात्कार शामिल थे। तीनों चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर संस्थान के 9 छात्रों का कंपनी के विभिन्न पदों पर चयन किया गया है।इन छात्रों में पलक ठाकुर, मुनीष कुमार, करण सिंह, दलवीर सिंह, मौर्य राहुल, तरुणा बंसल, प्रशांत सहगल, पूरब सिंगला एवं मनप्रीत कौर शामिल हैं।इन छात्रों को कंपनी के गुरुग्राम शाखा में 5.5 लाख से 9.5 लाख तक के पैकेज के लिए चयन किया गया है। इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य एवं छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now