सिरसा सीडीएलयू में एनएसएस स्वयंसेवकों ने मेरा भारत युवा और डिजिटल साक्षरता का लिया संकल्प

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, (CDLU) सिरसा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। टैगोर एक्सटेंशन में आयोजित इस शिविर की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं एनएसएस गीत के साथ हुई। इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को "मेरा भारत युवा" और "डिजिटल साक्षरता" जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है।
शिविर के उद्घाटन सत्र में कुलसचिव राजेश बंसल, एनएसएस समन्वयक डॉ. रोहतास, और NSS सलाहकार समिति की संयोजक प्रो. मोनिका वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यूनिट-1 की कार्यक्रम अधिकारी सुमन, यूनिट-2 के कार्यक्रम अधिकारी गुरसाहिब सिंह, एवं यूनिट-3 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ राजेश बंसल ने युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में समस्या समाधान की क्षमता होनी चाहिए और वे देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिट-1 की कार्यक्रम अधिकारी सुमन, के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।
डॉ. रोहतास ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शिविर स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगा। शिविर के पहले दिन स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु श्रमदान किया गया।इसके अलावा, वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे नए स्वयंसेवकों को एनएसएस की गतिविधियों और उद्देश्यों की गहरी समझ मिली। कार्यक्रम के दौरान प्रेरणादायक नारे, प्रतिज्ञाएँ, अंताक्षरी प्रतियोगिता और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।कार्यक्रम के समापन पर डॉ. सुरेश ने सभी स्वयंसेवकों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। सात दिवसीय शिविर के पहले दिन ने छात्रों में समाज सेवा की भावना को मजबूत किया और उन्हें एकता एवं अखंडता का संदेश दिया।