home page

सिरसा की प्रियंका मल्होत्रा को मिली पीएचडी की उपाधि, न्यू इरा कॉलेज में प्रिंसीपल कार्यरत है प्रियंका

 | 
Priyanka Malhotra of Sirsa got PhD degree, Priyanka is working as Principal in New Era College
mahendra india news, new delhi

मानसिक मंदित बच्चों को संभालने में उनके अभिभावकों द्वारा अनुभूत समस्याओं के समाधान के लिए मॉडयूल का निर्माण एवं प्रभावशीलता का अध्ययन विषय पर अपना शोध कार्य पूरा करने पर सिरसा निवासी प्रियंका मल्होत्रा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह उपाधि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी से आए डा. मोह मद मोशाहीद, जयपुर नैशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एचएन वर्मा, डा. रीटा अरोड़ा द्वारा प्रियंका मल्होत्रा को प्रदान की गई। उन्होंने पीएचडी की उपाधि एसोसिएट प्रो. डा. विष्णु शर्मा के निर्देशन में हासिल की है। 


उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वजनों के साथ-साथ न्यू इरा कॉलेज के संस्थापक स. हरजिंद्र सिंह, डा. विष्णु शर्मा, साथ ही दिशा संस्थान, प्रयास मेंटली चैलेंज्ड स्कूल के प्रिंंसीपल स्टाफ को दिया। प्रियंका मल्होत्रा ने बताया कि मानसिक बीमारी और मानसिक मंदता पूरी तरह से दो अलग-अलग शब्द हैं और उनमें दो अलग-अलग अवधारणाएं हैं और इन्हें एक दूसरे के स्थान पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। मानसिक बीमारी कई कारणों से हो सकती है जैसे आनुवंशिक कारण, पर्यावरणीय कारण और मस्तिष्क में रासायनिक असंतुलन। जबकि मानसिक मंदता किसी व्यक्ति में मस्तिष्क के सामान्य विकास में असंतुलन है, जिसके आधार पर इसे हल्के में वर्गीकृत किया जा सकता है। समुदाय और नैदानिक आबादी में मनोरोग विकारों और मानसिक मंदता की सहवर्तीता के प्रसार का अनुमान 14.3 से 67.3 प्रतिशत तक है। उन्होंने बताया कि शोध का निष्कर्ष यह निकला कि मानसिक बीमारी तब बताई जा सकती है, जब व्यक्ति का व्यवहार अनुचित, तर्कहीन या अवास्तविक हो, ज्यादातर शारीरिक रूप से, या मानसिक बीमारी में व्यक्ति का व्यवहार सामान्य नहीं होता। 

मानसिक विकार शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या पर्यावरणीय कारकों या इन तीनों के संयोजन से हो सकता है। जबकि मानसिक बीमारी बुद्धि का स्तर नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति का मानसिक रूप से बीमार और मंदबुद्धि दोनों होना संभव है। उनका शोध करने का मकसद यही था कि इन लोगों की समस्या को धरातल पर जान सकूं और उन अभिभावकों की समस्या का समाधान कर सकंू, जो इनकी देखभाल करने में परेशानी महसूस करते हंै। प्रियंका मल्होत्रा की इस उपलब्धि पर स्वजनों व रिश्तेदारों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रियंका मल्होत्रा वर्तमान में न्यू इरा कॉलेज (डीएड) में बतौर प्रिंसीपल कार्यरत है।

WhatsApp Group Join Now