रेलवे विभाग का ऐलान, श्री बालाजी महाराज मेले पर परसनेऊ स्टेशन पर होगा ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे यात्रियों को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए श्री बालाजी दादो जी महाराज मेले के अवसर पर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर व प्रयागराज-लालगढ-प्रयागराज रेलसेवाओं का परसनेऊ स्टेशन पर दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के बताया कि
1. ट्रेन संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेल सेवा, जो दिनांक 23 अगस्त 24 व 24 अगस्त 2024 को बीकानेर से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 10.55 बजे आगमन एवं 10.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 23.अगस्त .24 व 24 अगस्त 24 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 14.18 बजे आगमन एवं 14.20 बजे प्रस्थान करेगी।
2. ट्रेन संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 23 अगस्त 24 व 24 अगस्त 24 को बीकानेर से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 23.55 बजे आगमन एवं 23.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 22 अगस्त 24 व 23अगस्त 24 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 05.20 बजे आगमन एवं 05.22 बजे प्रस्थान करेगी।
3. ट्रेन संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23 अगस्त 24 को प्रयागराज से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 20.11 बजे आगमन एवं 20.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 24 अगस्त 24 को लालगढ से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 06.38 बजे आगमन एवं 06.40 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 22अगस्त 24 को प्रयागराज से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 17.41 बजे आगमन एवं 17.43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23 अगस्त 24 को लालगढ से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 09.41 बजे आगमन एवं 09.43 बजे प्रस्थान करेगी।