home page

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया ये कदम, मिलेगा फायदा

 | 
  रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया ये कदम, मिलेगा फायदा
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर कदम उठाया है। विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बो में अस्थाई बढोतरी की  है। रेलवे विभाग द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 07 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बो में अस्थाई बढोतरी की है। 

1. ट्रेन संख्या 19617/19618, मदार-रेवाडी-मदार रेलसेवा दिनांक 01.सितंबर .24 से 30..सितंबर.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. ट्रेन संख्या 19620/19619, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 01..सितंबर.24 से 30..सितंबर.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. ट्रेन संख्या 09632/09631, रेवाडी-हिसार-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 01..सितंबर.24 से 30..सितंबर.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. ट्रेन संख्या 19622/19621, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में दिनांक 01..सितंबर.24 से 30..सितंबर.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. ट्रेन संख्या 09630/09629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में दिनांक 01..सितंबर.24 से 30..सितंबर.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6. ट्रेन संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01..सितंबर.24 से 30..सितंबर.24 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. ट्रेन संख्या 19271/19272, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावगनर टर्मिनस रेलसेवा भावनगर टर्मिनस से दिनांक 02.09.24, 09.सितंबर.24, 16.सितंबर.24, 23.सितंबर.24 व 30.सितंबर.24 को एवं हरिद्वार से दिनांक 04..सितंबर.24, 11..सितंबर .24, 18..सितंबर.24, 25..सितंबर.24 व 02.अक्टूबर.24 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।