home page

राजस्थान- एमपी सहित 5 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव का कर दिया ऐलान, जानिए कब होगा मतदान

कैसे करें चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत

 | 
news

mahendra india news, new delhi

पांच राज्यों में चुनाव को लेकर मतदाओं व प्रत्याशियों को काफी इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार की घडिय़ां खत्म हो चुकी है। यानि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग सोमवार को  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तिथि की घोषणा की है। 

https://fb.watch/nznhhufb0h/?mibextid=TFl8gu


आपको बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 5 प्रदेशों की 679 विधानसभी सीटों पर चुनाव होना है। एमपी में 5.6 करोड़ वोटर्स हैं, राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता हैं, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ मतदाता वोट, मिजोरम में 8.25 लाख वोटर मतदान करेंगे। इन प्रदेशों में 60.2 लाख वोटर ऐसे हैं जो प्रथम बार वोट करेंगे। 


चुनाव आयुक्तराजीव कुमार ने कहा कि मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा। राजस्थान में एक चरण में 23 नवंबर को चुनाव होगा, मध्य प्रदेश में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। सभी 5 राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा और बाकी चार राज्यों में एक चरण में वोटिंग होगी। 

WhatsApp Group Join Now

  https://fb.watch/nznhhufb0h/?mibextid=TFl8gu
वरिष्ठ नागरिक घर से दे सकेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 5 राज्यों में 7.8 करोड़ महिला वोटर हैं, 23.6 नई महिला मतदाता इस बार वोट करेंगी। चुनाव आयोग ने सभी 5 प्रदेशों का दौरा किया। हमने पार्टी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, पोलिंग सेंटर पर सभी सुविधा होगी। वरिष्ठ नागरिक घर से वोट दे सकेंगे। 80 साल से ज्यादा आयु के वोटर्स की संख्या 24.7 लाख है। कंट्रोल रूम से हर पोलिंग बूथ की निगरानी होगी।  1 लाख 77 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. वोटिंग के 2 दिन पहले प्रचार थम जाएगा। 

कैसे करें चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत?

राजीव कुमार ने कहा कि सरकारी कर्मचारी ईसी के निर्देश पर काम करेंगे.  ऐप के माध्यम चुनाव में हो रही गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर सौ मिनट में कार्रवाई होगी। 2 किलोमीटर के दायरे में हर पोलिंग बूथ होगा। चुनाव के दौरान सरकार कोई घोषणा नहीं कर सकेगी। 17 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट जारी होगी।