home page

Sarso Bhaav: सरसों मेंं मंदी रहेगी या तेजी आएगी, Stock रखने से पहले जान लें ये खास बातें...

 | 
 Sarso Bhaav: सरसों मेंं मंदी रहेगी या तेजी आएगी, सभी किसान भाई Stock रखने से पहले जान लें ये खास बातें...
Sarso Bhaav : पिछले कई दिनों से सरसों के रेट में उतार चढ़ाव जारी है। कई किसानों ने सरसों का स्टॉक भी किया हुआ। ताकि अच्छे भाव मिल सके। मौजूदा समय में सरसों 5700 रुपये से लेकर 6050 रुपये तक बिक रही है। 

वैसे देख तो भारत में सोया  तेल में कोई उछाल देखने को नहीं मिला। इसी तरह से  सरसों के तेल में एक फीसद तक की भी तेजी नहीं बन पाई। हरियाणा की सबसे फेमस अनाज मंडी सिरसा में सरसों के रेट 5900 रुपये तक पहुंच चुके हैं। हालांकि 8 जुलाई को सरसों 5700 रुपये के हिसाब से बिकी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विदेशी बाजारों में  पाम तेल और सोया तेल में बड़ी तेजी आने के बावजूद भी अपने देश में सरसों के रेट नहीं बढ़े हैं। व्यापरियों के अनुसार सरसों के रेट में आने वाले समय में तेजी आएगी। आने वाले अगस्त माह में त्यौहारी सीजन के साथ साथ शादी के सीजन भी शुरू होंगे। देश में दशहरा व दीपावली पर्व भी आने वाले हैं। 

इन  मंडियों में 8 जुलाई को सरसों का ये रेट रहा 

सिरसा अनाज मंडी सरसों  5300 से 5700 रुपये  
आदमपुर मंडी सरसों भाव 5300 से 5650 रुपये 
बरवाला मंडी सरसों रेट 5400 से 5650 रुपये 
चरखी दादरी मंडी सरसों भाव 5750/6050  रुपये

हिसार मंडी सरसों 5625/5800 रुपये 

दिल्ली मंडी सरसों भाव 5875/5900 रुपये 

WhatsApp Group Join Now

सिवानी मंडी नोन कडीसन भाव 5680 रुपये 
सरसों लेब भाव 5700 रूपये

जयपुर मंडी सरसों भाव 6000/6055 रुपये 
सरसों ऑइल कच्ची घानी रेट 11570/11500 रुपये 
सरसों ऑइल एक्सपेलर रेट 11470/11480 रुपये 
खल भाव 2650/2655 रुपये 
अडानी बूंदी में सरसों भाव 5900 रुपये 
अडानी अलवर में सरसों भाव 5900 रुपये