home page

सिरसा पुलिस ने वर्क परमिट वीजा पर कनाड़ा भेजने के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को मुंबई से किया काबू

 | 
Sirsa Police arrested the accused from Mumbai who had cheated people of Rs 29 lakh in the name of sending them to Canada on work permit visa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिला की स्पैशल स्टाफ सिरसा पुलिस टीम ने वर्क परमिट वीजा पर कनाड़ा भेजने के नाम पर 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक शातिर ठग को मुंबई से काबू किया है। सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सत्यकेतू शंकर पुत्र शंकर प्रसाद निवासी भरड़ थाना हथौरी जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल प्लैट नंबर 402 साई सिद्धी कॉपरेटिव सोसायटी ओसिवाड़ा जगेशवरी वेस्ट मुम्बई के रुप में हुई है । 


सिरसा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर 2  दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, रिमांड अवधि के दौरान आरोपी युवक से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी तथा उनके अन्य साथियों के पते ठिकाने मालूम कर उन्हे  भी गिरफ्तार किया जाएगे ।

एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में पवनदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी झोरड़नाली जिला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मौहाली पंजाब में जॉब करता है और वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात सिराजुदीन अंसारी पुत्र मोहम्द अंसारी से हुई थी । जो अपने आप को फिल्म निर्माता के तौर पर दर्शाता था और कहने लगा की यदि आप वर्क परमीट वीजा पर कनाड़ा जाना चाहते हो तो 29  लाख रुपए लगेंगे मेरी जान पहचान के लोग कनाड़ा में रहते है,आपको जल्दी ही कनाड़ा भिजवाने का बंदोबस्त कर देंगे । इसके बाद अगस्त 2019 में फाईल जमा करवाने के लिए मुझे मुंबई बुलाया गया और 60 हजार रुपए अपने खाता में ट्रांसफर करने के लिए कहने लगा । पीड़ित ने 26 अगस्त 2019 को 60 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए । 

WhatsApp Group Join Now

इस प्रकार पीड़ित व्यक्ति उनके चुंगल में पूरी तरह से फस गया और शातिर ठगों ने उसे गुमराह करके वर्क परमिट वीजा पर कनाड़ा भेजने के नाम पर 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया ।  पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर सिरसा में वर्क परमिट वीजे पर कनाड़ा भेजने के नाम पर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जांच के दौरान स्पैशल स्टाफ की एक पुलिस टीम ने आरोपी सत्यकेतू शंकर पुत्र शंकरक प्रसाद को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि इस संबंध में एक आरोपी सिराजुदीन अंसारी पुत्र मोहम्द अंसारी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है तथा जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक  विक्रांत भूषण ने आमजन से भी आह्वान किया है कि स्टडी व वर्क वीजा का पत्राचार करते समय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर संचालकों से ही संपर्क करें तथा इस दिशा में पूरी सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए हैं।