home page

SIRSA पुलिस ने 4 व्यक्ति से 6 लाख 70 हजार की नगदी की जब्त, राजस्थान व पंजाब सीमा पर भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

 | 
 सिरसा पुलिस ने 4 व्यक्तिसे 6 लाख 70 हजार 235 रुपये की नगदी की जब्त
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को मतदान होना है। पुलिस द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला सिरसा पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। इसी चेकिंग अभियान के दौरान सिरसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 लोगों के कब्जे से 6 लाख 70 हजार 235 रुपए की नगदी जब्त की है । 


CIA सिरसा पुलिस ने चैकिंग के दौरान शहर सिरसा की अनाज मंडी क्षेत्र से एक युवक के कब्जे से 2 लाख रुपए की नगदी जब्त की है। सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला की सीआईए पुलिस की एक टीम शहर की अनाज मंडी क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही थी । उन्होंने बताया इसी दौरान एक युवक आया जिसकी पहचान विकास पुत्र विजय कुमार निवासी जनता भवन रोड सिरसा के रूप में हुई है। 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है।

SP विक्रांत  भूषण ने बताया है कि एक अन्य घटना में ऐलनाबाद थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान राजस्थान के साथ लगते सुदानपुरा नाका क्षेत्र से सूर्य प्रकाश पुत्र हनुमान निवासी भूरट वाला के कब्जे से ₹2 लाख10 हजार रुपए, पंकज पुत्र खेमचंद निवासी -3 केएसपी चक. राजस्थान से 60 हजार 235 रुपये की राशि तथा गुरमेल पुत्र जगमोहन निवासी ऐलनाबाद से चेकिंग के दौरान ₹2 लाख रुपए की नगदी बरामद की है । 

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने बताया कि पुलिस तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही नगदी के सम्बंध में कोई ठोस सबूत पेश कर सके । SP विक्रांत भूषण ने बताया कि  चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने उक्त राशि को जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जहां जिला के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है वहीं पर जिला के साथ लगती राजस्थान व पंजाब सीमा पर भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं।