home page

श्री खाटू श्याम धाम में वार्षिक महोत्सव को लेकर मीटिंग में बनाई रणनीति, शोभायात्रा में मुंबई से पधारे बेंड होंगे आकर्षण का केंद्र

 | 
Strategy made in the meeting regarding the annual festival at Shri Khatu Shyam Dham, Bands coming from Mumbai will be the center of attraction in the procession

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्रीखाटू श्याम धाम में श्याम परिवार ट्रस्ट की ओर से 5 फरवरी से 9 फरवरी तक 17वां स्थापना महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महोत्सव को लेकर श्याम परिवार ट्रस्ट पदाधिकारियों की एक बैठक मंदिर में आयोजित की गई। 

श्याम परिवार ट्रस्ट के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता व भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि इस पांच दिवसीय महोत्सव में भगवान कृष्ण के जीवन प्रसंगों पर आधारित अनेक झांकियां सजाई जाएंगी। उत्सव 5 फरवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलेगा। सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता करेंगे। 5 फरवरी को दोपहर एक बजे गणेश पूजन, ध्वजा पूजन व महिला मंडल द्वारा रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 6 फरवरी को बाबा श्याम का नगर भ्रमण यात्रा अनाज मंडी से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में मुंबई से पधारे बेंड आकर्षण का केंद्र होगा। इस शोभा यात्रा में बाबा के 751 ध्वज यात्री बाबा के रथ के साथ चलेंगे। इस शोभा यात्रा में बैंड बाजे, गुजराती डांडिया गरबा, शहनाई वादक, और भजनों की अमृत वर्षा करते हुए मु य बाजार से होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। 6 फरवरी शाम को शोभायात्रा के मंदिर में पहुंचेगी। मंदिर परिसर में 7 फरवरी की शाम 8 बजे श्रीश्याम मंडप में श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाया जाएगा और भजनामृत वर्षा होगी। 


कोलकाता के फूलों से बाबा का सिंगार किया जाएगा। इस अवसर पर छप्पन भोग, अखंड ज्योत, आतिशबाजी की जाएगी। इस अवसर पर बाहर से पधारे कलाकार बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। कोलकाता से पधारे संजू शर्मा व चैतन्य दाधीच चंग धमाल प्रस्तुति से बाबा की पावन महिमा का गुणगान करेंगे। 8 फरवरी एकादशी को मंदिर प्रांगण शाम 9 बजे जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें खलीलाबाद से पधारे हरमिंदर सिंह रोमी अपनी मधुर वाणी से बाबा का गुणगान करेंगे। 9 फरवरी की प्रात: द्वादशी को बाबा की अलौकिक ज्योत व प्रसाद वितरण होगा। इसी उपलक्ष्य में भंडारा भी लगाया जाएगा। बैठक में शिव रतन शर्मा, संजय गोयल, सुमित चौधरी, संदीप कंबोज, मनदीप सिंह, कपिल शर्मा, भीम शर्मा, अभिषेक गुप्ता, अनीश रातुसरिया, सन्नी चावला, शुभम ग्रोवर, भारत बंसल, सुमित नुहियावाला मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now