home page

सिरसा जिले की स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एवं डिफेंस एकेडमी अरनियावाली के छात्र राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिन में द्वितीय स्थान किया हासिल, डीईओ ने किया सम्मानित

 | 
सिरसा जिले की स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एवं डिफेंस एकेडमी अरनियावाली के छात्र राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिन में द्वितीय स्थान किया हासिल, डीईओ ने किया सम्मानित
mahendra india news, new delhi
सिरसा जिले की स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एवं डिफेंस एकेडमी अरनियावाली के छात्र राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिन में द्वितीय स्थान किया है। स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एवं डिफेंस एकेडमी का छात्र प्रिंस पासवान  हरियाणा राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा। जिस पर सिरसा के जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान चंद ने शुक्रवार को सम्मानित किया। 


एकडमी की कोच रीतू घणघस ने बताया की 7वीं कक्षा कर  छात्र प्रिंस पासवान ने लगातार तीन फाइट जीती व लास्ट फाइट में 2 अंको से हार गया इसलिए उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके  साथ-साथ ध्रुव घोड़ेला व परीक्षित श्योराण ने राज्य  स्तरीय प्रतियोगिता भी भागीदारी करके स्कूल का नाम रोशन किया।  

सिरसा जिले की स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एवं डिफेंस एकेडमी अरनियावाली के छात्र राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिन में द्वितीय स्थान किया हासिल, डीईओ ने किया सम्मानित

जिला शिक्षा अधिकारी  ज्ञानचंद, खेल अधिकारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से तीनों बच्चों को  पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा की शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आपको अच्छी पहचान दिलवा सकता है।  उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट को प्रेरणा देते हुए बताया इसी प्रकार आप  बच्चों को खेल में आगे बढ़ा करके जिले का नाम रोशन करते रहो।  स्कूल मैनेजमेंट की ओर से उनको खुली गाड़ी में सिरसा से लेकर अरनियांवाली  तक लाया गया । 


उनका ढोल नगाड़े वी डीजे बजाकर गांव पहुंचने पर व स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया गया । स्कूल में उनके स्वागत में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया उनके तीनों बच्चों के माता-पिता को सम्मानित किया ।  अकैडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती कुलवंतो बेनीवाल ने बताया कि स्कूल के 300 विद्यार्थियों ने ब्लॉक   जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में भागीदारी की थी उसने 160 बच्चों ने जिला स्तर पर  मेडल हासिल किया और 23 बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी की । 


उन्होंने कराटे कोच अजय कुमार वी रितु घणघस का इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यह सभी बच्चे हॉस्टल में रहते हैं सुबह शाम प्रैक्टिस करते हैं । स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.  रामकृष्ण खोथ ने बच्चों को नशे से दूर रहने व नैतिक व संस्कार युक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल श्री राजेश घोड़ेला ने बच्चों को अच्छी संगति में रहकर जीवन यापन करने की प्रेरणा दी उन्होंने बताया कि बुरी संगति से आपका भविष्य है इतना बिगड़ जाएगा कि बाद में आपको सुधारने का मौका नहीं मिलेगा । इस अवसर पर श्रीमती सरला खोथ , निहाल सिंह खोथ प्रिंसिपल श्री रोहतास जांगड़ा श्री राजेंद्र जी श्योराण श्री रवि कंबोज वह कोच रितु गणगस सुरजीत बिरड़ा  राजेश कुमार व अनिल कुमार  मौजूद  थे ।