कप्तान मीनू बैनीवाल को हरियाणा ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थको में खुशी, मिठाई बांटी और पटाखे जलाकर जताई खुशी

हरियाणा ओलंपिक संघ चुनाव में सिरसा जिले के गांव तरकांवाली के समाजसेवी जसविंदर मीनू बैनीवाल को अध्यक्ष चुना गया है। इसको लेकर ऐलनाबाद और नाथुसरी चोपटा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में क्षेत्र के लोगों ने मिठाई बांटी और पटाखे जलाकर खुशी मनाई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अब पूरे प्रदेश में खिलाड़ियों और युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलेगा।
सिरसा जिला के नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में बैनीवाल ट्रेडिंग कंपनी ऑफिस पर बंसीलाल बैनीवाल, मास्टर पालाराम, बीजेपी नेता निकुराम फौजी, दुनीराम सहित सैकड़ो समर्थको ने मिठाई बंटी और पटाखे बजाए। बैनीवाल ट्रेडिंग कंपनी केसंचालक बंसीलाल बैनीवाल ने कहा कि तरकांवाली से जसविंदर मीनू बेनीवाल ने पूरे देश प्रदेश में गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। और अब युवाओं और खिलाड़ियों के लिए एक आशा की किरण बनकर बने हैं। निक्कू राम फौजी ने कहा कि क्षेत्र में खुशी की लहर है और मीनू बेनीवाल ने समाज सेवा के साथ-साथ राजनीति और में भी अपना नाम चमकया है। इससे ऐलनाबाद क्षेत्र के लोगों के पूरे प्रदेश के लोगों को फायदा होगा। हरियाणा ओलंपिक संघ को अच्छा अध्यक्ष मिला है। जिससे और ज्यादा युवा खिलाड़ी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश-विदेश में मेडल जीतेंगे।
गौरतलब है की मीनू बैनीवाल हरियाणा के सिरसा जिले के तरकां वाली गांव के निवासी हैं। और पिछले कई सालों से समाज सेवा में पूरी तरह सक्रिय है। इन्होंने हरियाणा और राजस्थान में समाज सेवक के तौर पर जाना जाता है। गौशालाओं, धर्मशालाओं, खेलो इत्यादि के लिए दिल खोलकर दान करते हैं। इसके साथ इन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर एक राजनेता के रूप में भी अच्छी पहचान बनाई है। इसी कारण से हरियाणा ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया है। जिससे समाज सेवा राजनीति में बेहतरीन योगदान मिल सकेगा। मीनू बेनीवाल जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला के नजदीकी माने जाते थे। अब इन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है तथा ऐलनाबाद विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार रहे थे। भारतीय जनता पार्टी में अच्छी पेठ बनाकर प्रदेश स्तर पर बड़ा पद हासिल कर ऐलनाबाद सिरसा जिले को काफी फायदा होगा।