home page

सिरसा जिले के नाथूसरी कलां स्कूल की छात्रा तनिशा कल करेगी पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में संवाद

ग्राम पंचायत नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनिया ने दी छात्रा को बधाई 
 | 
ग्राम पंचायत नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनिया ने दी छात्रा को बधाई 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव नाथूसरी कलां स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां की छात्रा तनिशा सोमवार 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2024 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करेंगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस एवं बीटिंग दा रिट्रीट समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। सभी बच्चों को प्रधानमंत्री संग्रहालय, बाल भवन, रेल भवन, कर्तव्य पथ, इन्डिया गेट का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान तनिशा ने डी डी न्यूज, इंडिया टीवी जैसे कई न्यूज चैनल से रू-ब-रू होकर अपनी बात रखी। 

ग्राम पंचायत नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनिया ने दी छात्रा को बधाई 
सभी बच्चों के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साहित करने वाला एवं ज्ञानवर्धक है। स्कूल प्राचार्य सतबीर ढिढारिया ने बताया कि वे गौरवान्वित हैं कि हमारे विद्यालय की छात्रा इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रतिभागी बनकर प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करेगी। सीधे संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पर विभिन्न संगठनों  विद्यालय एसएमसी कमेटी, ग्राम पंचायत नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनिया ने छात्रा को बधाई दी है। 

ग्राम पंचायत नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनिया ने दी छात्रा को बधाई 
सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनिया, सीएम विंडो एनिमेंट पर्सन अनिल कासनिया, भरत सिंह कासनिया, प्रवक्ता सुरेश शर्मा, पवन गहलोत ब्लॉक समिति मेंबर, नंबरदार कृष्ण कासनिया, आईटीआई के पूर्व प्राचार्य पालाराम कासनिया, पूर्व सरपंच शकुंतला कासनिया, नंबरदार भूप सिंह, पूर्व सरपंच दीपा रानी, नरेंद्र कासनिया, बलराम कासनिया, राधा कृष्ण बैनीवाल, बालाजी सेवा समिति के प्रधान सुभाष बैनीवाल, रघुवीर कड़वासरा, प्रकाश सुथार, संत पूर्ण दास सहित विभिन्न सामाजिक संगठन निफा, मातृभूमि वेलफेयर सोसाइटी, नेहरू युवा केंद्र संगठन, विभिन्न युवा क्लबों, पंचायत एवं क्षेत्र की विभिन्न हस्तियों ने शुभकामनाएं दी है।

WhatsApp Group Join Now