सिरसा के द विज्डम स्कूल ने बुक बैंक सिरसा में भेंट की पुस्तकें
हरियाणा के सिरसा में स्व. जनक राज जैन की याद में बनाया गया बुक बैंक जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए वरदान बन गया है। बुक बैंक में लगातार आमजन का भी सहयोग बना हुआ है। इसी कड़ी में द विज्डम स्कूल के चेयरमैन नछतर सिंह ने बुक बैंक में पुस्तकें भेंट की, ताकि जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें मिल सके और वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। उनके साथ विज्डम स्कूल के प्रधान अजैब सिंह, प्रिंसीपल गुरप्रीत सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर गुरतेज सिंह, उपप्राचार्या प्रियंका अरोड़ा, सचिव कमलदीप सिंह, लायंस क्लब जागृति के सदस्य, अविनाश फुटेला मौजूद थे।
स्व. जनकराज जैन के सुपुत्र मोहित जैन ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की याद में इस बुक बैंक का शुभारंभ करीब दो वर्ष पूर्व किया था। उन्होंने बताया कि अब तक इस बुक बैंक से सैकड़ों जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बुक बैंक शुरू करने का उद्देश्य यही था कि अक्सर देखा गया है कि कुछ बच्चे अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में पढ़ाई को पूरी नहीं कर पाते। उनकी आगे पढ़ाई की मंशा मन में ही रह जाती है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने बुक बैंक स्थापना का निर्णय लिया।
मोहित जैन ने बताया कि बुक बैंक से कोई भी बच्चा अपनी जरूरत की बुक्स ले सकता है। उन्होंने बताया कि बहुत से बच्चे अपनी पुरानी किताबें बुक बैंक में देकर भी जाते हैं, ताकि जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई में मदद मिल सके। जैन ने बताया कि यह बुक बैंक लगातारी जारी रहेगा, ताकि किताबों के अभाव में कोई बच्चा अपनी पढ़ाई न छोड़ पाए। उन्होंने बताया कि किताबों के लिए बुक बैंक की तरफ से एक हेल्पलाइन नबर 86839-00765 भी जारी किया गया है, जिसपर संपर्क कर कोई भी बच्चा अपनी किताबें लेने व देने संबंधी संपर्क कर सकता है।