सिरसा शहर में लायंस क्लब सिरसा उमंग के कार्य सराहनीय: प्रांतपाल सुधा कमरा
The work of Lions Club Sirsa Umang in Sirsa city is commendable: Governor Sudha Kamra

हरियाणा के सिरसा में लायंस इंटरनेशनल 321 ए3 की प्रांतपाल लायन सुधा कामरा तथा रीजन-।। के चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा, लायंस क्लब सिरसा उमंग के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने क्लब की प्रशासनिक एवं कार्यात्मक गतिविधियों का निरीक्षण किया। प्रांतपाल लायन सुधा कामरा ने जहां अध्यक्ष लायन रोहित चावला के नेतृत्व, लायन सतपाल जोत की सचिवीय गतिविधियों तथा कोषाध्यक्ष राकेश कटारिया की वित्तीय रिपोर्ट पर संतोष जताते हुए सराहना की, वहीं उन्होंने क्लब में अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के कर्तव्यों को और स्पष्ट किया। उन्होंने लायंस क्लब सिरसा उमंग में अनुभवी लायन सदस्यों और ऊर्जावान युवा सदस्यों के स िमश्रण को उत्तम संयोग बताया तथा क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों हेतु सभी सदस्यों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि लायंस क्लब सिरसा उमंगए जनपद की श्रेष्ठतम क्लब्स में से एक है। इसी के साथ उन्होंने तीसरे सेवा सप्ताह में 20 से 26 जनवरी 2025 तक और अधिक जोश व ऊर्जा से सेवा प्रकल्प करने के लिए प्रेरित किया। रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा ने अपने संबोधन में सिरसा उमंग के सदस्यों द्वारा दोनों रीजन सेवा दिवस, 22 नवंबर 2024 तथा 08 जनवरी 2025 पर तथा 15 दिसंबर 2024 के रीजनल प्रोजेक्ट में सक्रिय भूमिका निभाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजय गांधी तथा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन अमित गगनेजा ने क्लब सदस्यों की निरंतर सेवा कार्य करने के लिए प्रशंसा की तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार लायन मुकेश कामरा ने वित्तीय प्रबंधन एवं खाता रखरखाव पर अपने सुझाव दिए।
डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर (महिला सशक्तिकरण) लायन भावना गगनेजा ने सिरसा उमंग को उत्तम सेवा कार्यों हेतु बधाई देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी सेवाकार्य करने की अपील की। डिस्ट्रिक्ट टीम द्वारा सिरसा उमंग के अध्यक्ष लायन रोहित चावला तथा विशिष्ट कार्य करने वाले क्लब सदस्यों लायन संदीप मेहता, लायन राकेश कटारिया, लायन विनोद सोनी, लायन विजय धींगड़ा, लायन हिमांशु सोनी, लायन जगदीश कक्कड़ व लायन रिशभ भारद्वाज को प्रशस्तिपत्र देकर एवं डिस्ट्रिक्ट पिन लगा कर स मानित किया गया। अंत में अध्यक्ष लायन रोहित चावला ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधा कामरा तथा उनके साथ आए टीम के सभी सदस्यों का उनके निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।