हरियाणा में बनेंगे ये नए जिले, सामने आया ये बड़ा अपडेट
New District in Haryana: हरियाणा में नए जिलों के निर्माण को लेकर सरकार जल्द ही अहम घोषणा कर सकती है। सरकार द्वारा गठित सब कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि गोहाना, असंध और हांसी को जिला बनाने का प्रस्ताव सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक जल्द ही आयोजित होगी। बैठक के बाद ही इन प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा और प्रदेश में नए जिलों की घोषणा हो सकती है।
पंवार ने यह भी जानकारी दी कि कुछ नए उपमंडल भी बनाए जाएंगे। हालांकि, डबवाली को जिला बनाने का कोई प्रस्ताव अभी तक उनके पास नहीं आया है, जबकि डबवाली के विधायक आदित्य चौटाला ने उन्हें फोन किया था। पंवार ने यह साफ किया कि समिति केवल उन्हीं प्रस्तावों पर विचार करेगी, जो आधिकारिक रूप से उसे प्राप्त होंगे।
इसके अलावा, पंवार ने कांग्रेस के ईवीएम से जुड़ी शिकायतों पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके 37 विधायक जो चुनाव में जीते हैं, क्या उन क्षेत्रों में ईवीएम सही तरीके से काम कर रही थी।
साथ ही, रोडवेज विभाग द्वारा बसों की स्पीड लिमिट को 80 किमी प्रति घंटे तक सीमित करने के निर्णय पर पंवार ने कहा कि सरकार ने सड़कों और एयरपोर्ट रनवे जैसे प्रमुख मार्गों का कायाकल्प किया है, जिससे गाड़ियों की गति बढ़ी है। हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों की अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटे तय की गई है ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके।