हरियाणा के अग्रोहा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज ये देंगे सौगात, कड़ी सुरक्षा

हरियाणा प्रदेश के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज परिसर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को कई सौगात देंगे। जानकारी के अनुसार अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे पहुंचेंगे और एक बजकर 30 मिनट पर वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह करीब 1.30 घंटे अग्रोहा में रहेंगे। उनका हेलिकॉप्टर मेडिकल कॉलेज परिसर में बने हेलिपैड पर उतरेगा।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज परिसर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण, नवनिर्मित ICU कक्ष का लोकार्पण तथा PG हॉस्टल का शिलान्यास सोमवार को करेंगे।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 31 मार्च के दौरे को लेकर पुलिस की 5 कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिसमें 2 कंपनी दूसरे जिलों से बुलाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को रिहर्सल की गई। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के दृष्टिगत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई है।
SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। गृह मंत्री के साथ हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर हिसार विधायक सावित्री जिंदल गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगी। कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल समापन मौके पर धन्यवाद भाषण करेंगे।
आपको बता दें कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज परिसर में 31 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 32 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले आईसीयू का उद्घाटन करेंगे। 20 फीट ऊंची महाराजा अग्रसेन की 800 किलोग्राम वजनी प्रतिमा का अनवारण करेंगे। इसी पीजी छात्रों के लिए बनने वाले छात्रावास भवन की आधारशिला भी रखेंगे।
मेडिकल कॉलेज के MS डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में पहले 8 बेड का ICU था, अब ICU बढ़ाकर 32 बेड कर दिया गया है। 4 गुणा क्षमता वाले नए आईसीयू भवन में अत्याधुनिक सेवाएं मिलेंगी।