home page

शक्करमंदोरी गांव की वालीबॉल खिलाड़ी किरण ने नेशनल स्तर पर जीता कास्यं पदक

 | 
Volleyball player from Shakkarmandori village won bronze medal at national level
mahendra india news, new delhi

 नेशनल स्कूल गेम्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सिरसा जिले के गांव शक्करमंदोरी की खिलाड़ी किरण ने कांस्य पदक जीता है। वालीबॉल खिलाड़ी किरण ने अंडर-19 में कास्यं पदक जीता है। हरियाणा टीम ने 6 से 10 जनवरी 2025 को नेशनल चैंपियनशिप विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) में आयोजित की थी। 


पिता की तीन माह पहले हो गई थी मौत 
वालीबॉल खिलाड़ी किरण गांव नाथूसरी कलां के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ाई करती है। चौपटा खंड के खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ने छात्रा किरण की इस उपलब्धी पर बधाई दी है। 
किरण ने बताया कि पहले भी नेशनल स्तर पर खेल चुकी है। इसी के साथ कई बार मेडल ब्लॉक में जिला, राज्य स्तर पर मेडल हासिल किए है। 


किरण ने बताया कि गांव के राजकीय स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। तब वॉलीबॉल खेलना 2019 में शुरू किया था। किरण ने बताया कि मेरे पापा Ajay beniwal का पूरा सपोर्ट था मेरे साथ और मेरे पापा Ajay beniwal के जाने के बाद मेरी मम्मी और दादी ने और मेरे परिवार वालों ने मेरा सपोर्ट किया है। उन्होंने मेरी प्रेक्टिस को नहीं रोका उसी के चलते आज मैं यहां तक पहुंची। अभी मैं लुदेसर की सीडीएल अकादमी में प्रैक्टिस कर रही हूं। कोच‌ वेदपाल  कासनिया का भी  पूरा  सपोर्ट  मिला। 

WhatsApp Group Join Now

किरण ने बताया कि मेरी छोटी बहन रचना जो पंजाब साई मैं उसका सिलेक्शन है और वह भी इस बार पंजाब टीम से नेशनल खेलने गई थी उसका पिछली बार भी नेशनल में मेडल था।