मौसम 21 अप्रैल 2025: कल कहीं पर बरसात तो कहीं लू का अलर्ट, जानिए मौसम की ताजा रिपोर्ट

 | 
Weather 21 April 2025: Tomorrow there will be rain somewhere and heat wave alert somewhere, know the latest weather report
mahendra india news, new delhi

मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में सोमवार 
21 अप्रैल 2025 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बीच मौसम विभाग ने कल के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम देश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी प्रदेशों में बरसात और आंधी की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 

 गर्मी करेगी परेशान
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान में कल मौसम गर्म और शुष्क रहेगा। आईएमडी के मुताबिक अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बरसात की कोई संभावना नहीं है। लू की स्थिति बनी रहेगी, जिसके चलते लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।


यूपी में ऐसा रहेगा मौसम?
यूपी के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पूर्वी यूपी, जैसे गाजीपुर, प्रयागराज, और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। पश्चिमी यूपी, जैसे मेरठ और मुरादाबाद में धूल भरी आंधी (50-70 किमी प्रति घंटे) का अनुमान है। अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

WhatsApp Group Join Now


बिहार में बरसात का येलो अलर्ट
बिहार के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बरसात की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पटना, गया, और भागलपुर जैसे क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने और पेड़ गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

News Hub