home page

गरीब परिवार के छात्रों को 12वीं कक्षा तक फ्री शिक्षा और सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील के साथ पौष्टिक नाश्ता देने सहित राजस्थान के लिए क्या क्या घोषणा करेगी भाजपा

राजस्थान में चुनाव को लेकर संकल्प पत्र में किए जाएंगे कई वादे

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
 राजस्थान में चुनाव को लेकर संकल्प पत्र में किए जाएंगे कई वादे

mahendra india news, new delhi

राजस्थान में इसी 25 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव को लेकर सभी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी कड़ी में राजस्थान में बीजेपी मतदाताओं से लाडली बहनों को आवास व मासिक आर्थिक सहायता, गरीब परिवार के छात्रों को बाहरवीं कक्षा तक फ्री शिक्षा और सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील के साथ पौष्टिक नाश्ता देने, छात्राओं को स्नातकोत्तर तक की शिक्षा मुफ्त देने और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं लाडली बहन योजना के परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा करेगी।

ये वादे संकल्प पत्र में किए जाएंगे 
राजस्थान प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) में दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता देने, कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने, सरकारी भर्ती परीक्षाओं को नियमित एवं पारदर्शी करवाने, किसान कर्ज माफी के लिए आवश्यक बंदोबस्त करने सहित कई वादे किए जाएंगे। कृषक कर्ज राहत आयोग की प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर बैंच स्थापित करने, एक सौ रुपये में एक सौ यूनिट बिजली देने एवं आदिवासियों के जीवन स्तर को सुधारने का वादा भी संकल्प पत्र में किया जाएगा।

16 नवंबर को जारी करेंगे संकल्प पत्र
राजस्थान में भाजपा पार्टी का चुनाव संकल्प पत्र भाजपा के राष्ट्रीय के अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 नवंबर को जारी करेंगे। संकल्प पत्र में बेटियों की शादी के लिए सरकारी मदद के साथ साथ कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को राहत देने, इसी के साथ साथ छात्रसंघ के चुनाव करवाने, और संस्कृत शिक्षा के विस्तार के साथ ही धार्मिक स्थलों के विकास, देवनारायण योजना के विस्तार सहित करीब 5 दर्जन वादे किए जाएंगे।