श्री खाटू श्याम धाम में महाभोग, भजन संध्या व महाआरती आयोजित

हरियाणा में सिरसा के रानियां रोड स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भजन संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा की पूजा के साथ हुआ। इस दौरान बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर कमेटी के संरक्षक डा. भारत भूषण गुप्ता व संजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना करवाई। पूजा अर्चना पुजारी रामशरण, उमेश व विजेंद्र ने मिलकर संपन्न करवाई।
भजन गायकों डा. श्याम सुंदर, स. मनदीप सिंह व शिवरतन शर्मा ने मिलकर खाटू श्याम की भक्ति से ओतप्रोत भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांवरिया थारो चंदा सो चमके दरबार, किस्मत रंग ल्याई, सांवरियो आयो घर आंगने, शरणागत कर शान बाबा, लाज बचाओ जी, थारी मोर छड़ी लहराओ जी, श्याम थारी चोखट पर आयो हूं मैं हार के-लायक बना दो हाने थारे दरबार को, ग्यारस चानन की आई-भगतां संग ज्योत जगाई...पर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। श्री खाटू श्याम धाम रानिया रोड के प्रधान प्रधान डॉक्टर श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि देव शयनी एकादशी या पदमा एकादशी का विशेष महत्व है। कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
श्याम बाबा को भोग लगाकर बांटी प्रसादी:
इस अवसर पर खाटू श्याम धाम रानियां रोड की ओर से महाभोग व भजन संध्या व महाआरती का आयोजन किया। इस अवसर पर फूलों बाबा की पावन झांकी सजाई गई। इस दौरान बाबा श्याम को भंडारे का महा भोग का प्रसाद लगाकर प्रसादी बांटी गई। प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि इस मौके पर महाआरती व भजन कीर्तन व महा भोग का कार्यक्रम हुआ। इसमें भक्तों ने उत्साह से भाग लिया। राजू बंसल, संजीव गुप्ता, सुमित नुहियांवाला, आकाश गुप्ता, महेंद्र सैनी, गोपाल सैनी, राकेश सैनी, सनी चावला, आशीष धींगड़ा, मैनेजर कपिल शर्मा, सुमित चौधरी, अनिल बंसल, दीपा गुप्ता, मीना गुप्ता, सरोज नुहियांवाला, ममता तंवर उपस्थित थे।