home page

अब 12 वर्ष बाद होगा दो ग्रहों का महामिलन, इन राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

धन दौलत की नहीं रहेगी कमी 
 | 
धन दौलत की नहीं रहेगी कमी 

mahendra india news, new delhi

आने वाले समय में कई राशि वालों को बेहतर फायदा मिलने वाला है। ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह अपने निश्चित वक्तपर ग्रह गोचर करते हैं। ऐसे में कई बार एक ही राशि में दो ग्रहों के साथ में विराजमान होने पर दोनों ग्रहों की युति सभी राशि वालों की जिंदगी पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है।


आपको बता दें कि 12 वर्ष बाद मार्च में मीन राशि में दो ग्रहों की युति 3 राशि वालों की जिंदगी में शुभ परिणाम प्रदान करेगी। राहु इस वक्त मीन राशि में विराजमान हैं और शुक्र मार्च में उच्च राशि मीन में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषचार्य के अनुसार ऐसे में इन दो ग्रहों की युति का प्रभाव इन तीन राशि वालों के लिए लकी रहने वाला है। 

इनको मिलेगा फायदा 
वृष राशि 
इस राशि वालों को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु और शुक्र की युति का शुभ प्रभाव वृष राशि वालों की जिंदगी पर देखने को मिलेगा।इस दौरान आपकी आमदन में बढ़ोतरी होगी। ये युति आपकी आय और फायदा स्थान पर बन रही है, ऐसे में आय के नए स्त्रोत सामने आएंगे। इस वक्तआपके सुख के साधन बढ़ेंगे। निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में लाभ हो सकता है. वहीं, इस वक्त अच्छी बचत भी कर पाएंगे। 

WhatsApp Group Join Now

मिथुन राशि  
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि राहु और शुक्र की युति मिथुन राशि के कर्म भाव में बनने जा रही है। ऐसे में ये युति इन राशि वालों को बहुत कुछ प्रदान करेगी। वहीं, अगर आप बिजनेस करते हैं, तो इस अवधि में मोटा मुनाफा कमाएंगे. वहीं, नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो इस अवधि में आपको नौकरी के अच्छे अवसर आएंगे. पैतृक संपत्ति से अचानक धन लाभ हो सकता है।  

धनु राशि 
चतुर्थ भाव में राहु और शुक्र की युति धनु राशि वालों को शुभ फल प्रदान करेगी। इस वक्त आपको भौतिक सुख की प्राप्ति होने वाली है।इस दौरान आपके स्वजनों में सुख-शांति बनी रहेगी। आर्थिक उन्नति से आप आगे बढेंगे. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, तो इस समय आपको काम में फायदा हो सकता है. इस अवधि में सभी कार्य सिद्ध होंगे।