चारधाम यात्रा नहीं कर पाएंगे पाक के हिंदू, पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने लगाई रोक, इस दिन से शुरू होगी चारधाम यात्रा

 | 
Pakistani Hindus will not be able to do Chardham Yatra, after Pahalgam attack, Central Government imposed a ban, Chardham Yatra will start from this day
mahendra india news, new delhi

देश में चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार पाक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार ने हमले को लेकर एक और कड़ा फैसला लिया है। पाक हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इस निर्णय के बाद अब पाक के हिंदू चार धाम की यात्रा नहीं कर पाएंगे। पहलगाम में पाक नागरिकों की वापसी को लेकर प्रशासन ने आवश्यक कदम उठा उन्हें सुरक्षित तरीके से देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं अन्य विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.  

चारधाम यात्रा पर रोक 
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाक नागरिकों की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई है। केंद्र. सरकार के इस निर्णय के बाद चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब यात्रा नहीं कर पाएंगे। 


आपको बता दें कि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक करीबन 21 लाख से अधिक व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण करावाया हुआ है। चार धाम की इस यात्रा में हिस्सा बनने के लिए विदेशों से भी 24,729 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. वहीं इस यात्रा में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने अपना नाम दर्ज कराया था। 

WhatsApp Group Join Now

कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था 
वहीं अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार सख्त है। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुए पाक श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया. सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है. इस वर्ष सौ से अधिक देशों के लोगों ने यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।


कब शुरू होगी चारधाम यात्रा? 
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 30 अप्रैल 2025 से उत्तराखंड में 4 धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं 2 मई से शुरू होंगी, जब धाम के कपाट खुलेंगे। 

News Hub