sawan month: सावन माह में 19 साल बाद अधिक मास, सावन माह की 4 जुलाई से होगी शुरूआत

mahendra india news, sirsa
हर वर्ष सावन माह का हर किसी को इंतजार रहता है। यह माह काफी धर्म कर्म वाला होता है। इस वर्ष सावन में अधिक मास का योग 19 साल के बाद बन रहा है। इससे पहले 2004 में सावन का अधिक मास था। इस साल अधिक मास की वजह से चातुर्मास 4 की बजाय 5 माह का रहेगा। सावन माह 4 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद 31 अगस्त तक सावन माह रहेगा।
शिव पूजा का खास माह सावन
सावन माह शिव पूजा का खास माह होता है। इस माह में शिव के भक्तविशेष पूजा करते हैं। सावन माह में सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही है। आस्था के साथ लोगा सावन माह में पूजा करते हैं। शिव पूजा का खास महीना सावन 4 जुलाई से सावन शुरू होगा और 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा। इसके बाद सावन का माह 31 अगस्त तक रहेगा।
सिरसा के ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि सावन माह शिव पूजा का खास माह होता है। इस
चातुर्मास में संत एक ही जगह पर रूककर भक्ति, तप और ध्यान आदि पुण्य कर्म करते हैं। चातुर्मास में यात्रा करने से संत बचते हैं।
उन्होंने बताया कि यह सावन माह वर्षा ऋतु का रहता है। इन दिनों में नदी-नालों में पानी काफी अधिक रहता है, लगातार बरसात होती है। ऐसी स्थिति यात्रा करते समय छोटे-छोटे कीड़े पैरों के नीचे आकर मर सकते हैं। इन जीव को संतों की यात्रा से नुकसान न हो, इसलिए संत एक जगह रहकर धर्म-कर्म करते हैं।