home page

अग्रसैन महाराज के जयकारों के साथ अग्रोहा धाम के लिए रवाना हुआ वाहनों का काफिला

हरियाणा के सिरसा से अग्रोहा विकास ट्रस्ट जिला सिरसा इकाई के प्रधान अनिल सर्राफ के नेतृत्व में हुए रवाना 
 | 
 हरियाणा के सिरसा से अग्रोहा विकास ट्रस्ट जिला सिरसा इकाई के प्रधान अनिल सर्राफ के नेतृत्व में हुए रवाना 

mahendra india news, new delhi

अग्रोहा विकास ट्रस्ट जिला सिरसा इकाई के प्रधान अनिल सर्राफ, महासचिव अश्वनी बंसल, संगठन सचिव अंजनी कनोडिया, कोषाध्यक्ष भीम सिंगला के नेतृत्व में वाहनों का काफिला अग्रोहा धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अग्रसैन पार्क से रवाना हुए। 


ट्रस्ट के महासचिव अश्वनी बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में जाने के लिए सुबह ही समाज के लोग अग्रसैन पार्क में पहुंचे। सर्वप्रथम एक छोटी बच्ची द्वारा बस के आगे नारियल फोड़ा गया। अग्रोहा धाम जाने वाले सभी लोगों के लिए पार्क में ही जलपान की व्यवस्था की गई। इसके बाद संरक्षक महेश सुरेखा, कमलेश रानी व नरेश बनीवाला ने संयुक्त रूप से वाहनों के काफिले को अग्रसैन महाराज के जयकारों के साथ रवाना किया। 

ट्रस्ट सचिव अश्वनी बंसल ने बताया कि काफिले में दर्जनों बसें व दर्जनों गाडिय़ां शामिल थी। काफिले में शामिल लोगों ने अग्रोहा धाम में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने अग्रोहा विकास ट्रस्ट जिला सिरसा इकाई के सभी पदाधिकारियों को पटके पहनाकर सम्मानित किया और ट्रस्ट के विकास के लिए तन-मन-धन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

WhatsApp Group Join Now


इस अवसर पर हीरालाल शर्मा, दीपू मेहता, कृष्ण सिंगला, सतीश हिसारिया, महेश सिंगला, संजय पीजी, राजकुमार साहुवाला, अंकित कनोडिया, प्रशांत सर्राफ, सुरेश सतनाली वाले, सुभाष तलवाडिय़ा, अग्रोहा विकास ट्रस्ट सिरसा इकाई अग्रोहा धाम के संरक्षक, अजय जिंदल, सुरेश बनी वाला, नरसिंह बंसल, पवन बंसल, राजेंद्र बंसल, जयप्रकाश गुप्ता, प्रवीण महिपाल, अजय जैन, राजेश बंसल, रजनीश बंसल, नवदीश गर्ग, प्रेम कंदोई, डा. संजय लाल गढिय़ा, डा. वीपी गोयल, कृष्ण कुमार फैशन कैंप वाले, राजकुमार साहुवाला, संजीव खेमकार  सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।