home page

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को लेकर बनाई रणनीति

तीन स्पिनर उतार सकता है ऑस्ट्रेलिया
 | 
news

mahendra india news, sirsa इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली में होगा। दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट जीतने को लेकर रणनीति बनाई है। दिल्ली में नागपुर की हार का बदला लेने के लिए तीन स्पिनर मैदान में उतार सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहेनमैन को शामिल किया है।



 इसी के साथ पहले नागपुर टेस्ट में दोनों पारियों मेें प्लाप रहे बल्लेबाल डेविड वार्नर को बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह आफ स्पिन आल राउंडर ट्रेविस हेड को मौका दिया जा सकता है। जो शानदार फार्म में चल रहे हैं। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिर्शल स्टार्क उंगुली की चोट से उबरने के बाद दिल्ली में टीम से जुड़े चुके है।
 


एक पारी व 132 रन से हराया था पहले टेस्ट में
नागपुर के जामथा स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया था। भारत की पहली पारी 400 रन पर खत्म हो गई। भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।



 

WhatsApp Group Join Now


भारत की पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मैदान में उतरे। मगर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 बनाए थे।