आज ही हो जाए सावधान अगर आप 8 से अधिक बार जाते हैं पेशाब, कही इन 6 बीमारियां के तो नहीं संकेत
आज के समय में सेहत पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग सेहत पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि बीमारी होने के लक्षण में पता चलने लगते हैं। समय पर ध्यान नहीं देने से लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। इसी को लेकर आपको बता दें कि अधिक पानी पीने के कारण यदि बार-बार पेशाब आना, ये तो बहुत नॉर्मल है।
लेकिन डा. ऊर्जा के अनुसार अगर प्रतिदिन 7-8 बार से अधिक यूरिन पास करने की जरूरत महसूस होती है, तो आप किसी रोग से ग्रसित हो सकते हैं. यहां आप बार-बार पेशाब आने की विशेषता वाले 6 बीमारियों के बारे में आपको बता रहे हैं।
डायबिटीज
डा. ऊर्जा ने बताया कि बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का एक प्रमुख लक्षण है. जब बॉडी में शुगर का लेवल बहुत अधिक बढ़ जाता है, इससे बार-बार पेशाब लगता है. लंबे वक्ततक इसे अनदेखा करने से किडनी डैमेज होने का खतरा होता है।
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
डा. ने बताया कि यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी बार-बार पेशाब आने का एक सामान्य कारण हो सकता है. यूटीआई के अन्य लक्षणों में पेशाब करते समय जलन, दर्द और पेशाब में खून का आना शामिल हो सकता है। अगर आपको लगातार पेशाब की परेशानी के साथ-साथ ये लक्षण भी महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत चिकित्स के पास परामर्श के लिए जाएं.
प्रोस्टेट रिलेटेड प्रॉब्लम
डा. ऊर्जा ने ये भी बताया कि व्यक्तियों बार-बार पेशाब आने की परेशानी प्रोस्टेट से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकती है। प्रोस्टेट का बढ़ना या प्रोस्टेटाइटिस (प्रोस्टेट की सूजन) पेशाब की फ्रीक्वेंसी को इफेक्ट कर सकता है.
किडनी इंफेक्शन
इसी के साथ ही गुर्दे से संबंधित परेशानी भी बार-बार पेशाब आने का कारण बन सकती हैं, किडनी में इंफेक्शन, स्टोन, या किडनी की अन्य रोग होने से पेशाब का आना कम अधिक हो सकता है.
थायरॉइड
इसी के साथ ही हार्मोनल असंतुलन, जैसे कि हाइपर एक्टिव थायरॉयड ग्रंथि (हाइपरथाइरॉयडिज़्म), भी बार-बार पेशाब आने का कारण बन सकता है। हार्मोनल असंतुलन बॉडी के तरल पदार्थों को कंट्रोल करने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है, इससे पेशाब बार-बार आता है।
हार्ट प्रॉब्लम
डा. ऊर्जा ने बताया कि कुछ हार्ट डिजीज, जैसे हार्ट फेलियर के कारण बॉडी में लिक्विड अधिक जमा होने लगता है. इससेे बार-बार पेशाब करने की जरूरत महसूस होती है. यह विशेष रूप से रात के समय पेशाब के बार-बार आने का कारण बन सकता है।
नोट: ये समाचार हमने जागरूक करने के लिए लिखी है, अपनी सेहत के लिए कुछ भी अपनाने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।