भारत इंडिया मैच के लिए रेलवे ने की यह खास तैयारी, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर
mahendra india news, new delhi
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दुनिया भर के खेल प्रेमी इंतजार कर रहे हैं। स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकट बुक हो चुकी है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने वाले खेल प्रेमियों की भीड़ को देखते हुए मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद स्टेशन के बीच एक जोड़ी विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी दी।
पश्चिम रेलवे की विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष ट्रेन शुक्रवार राात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन यानि सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन SUNDAY को सुबह 4 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इसमें कहा गया कि इस ट्रेन के लिए विशेष किराया होगा।
आपको बता दें कि रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन में AC 2-टियर, AC 3-टियर, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे और ट्रेन दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेंगी. बुकिंग 12 अक्टूबर से सभी सार्वजनिक आरक्षण सेवा (पीआरएस) काउंटरों और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRSTS) वेबसाइट पर शुरू होगी।
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी की बदौलत पर भारत ने एकदिवसीय विश्व कप के मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को 90 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।