इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट से बाहर हुआ यह खिलाड़ी, सुनहरा मौका चोट ने छीना
mahendra india news, new delhi
भारत व इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबले होने हैं। जिनका इंतजार क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिए गये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन कमेटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इसमें प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान क्वाड्रिसेप्स की चोट लग गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के विरूद पहले दो टेस्ट से बाहर हुआ यह खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंडिया टीम का हिस्सा थे। अहमदाबाद में खेले जा रहे कर्नाटक और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय कृष्णा की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था। गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 14.5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद प्रसिद्ध ने मैदान छोड़ दिया। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा को चोट लगने के बाद लंगड़ाते हुए देखा गया। कृष्णा की क्वाड्रिसेप्स की चोट को ठीक होने में कम से कम 4 से 6 सप्ताह लग सकते हैं
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में शुरूआत की। भारत और इंग्लैंड के बीच प्रथम टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में और द्वितीय मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में होगा।
अभी मोहम्मद शमी भी चोट से उबर रहे
आपको बता दें कि रोहित शर्मा 16 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया है। क्योंकि वह पिछले वर्ष हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं।