सोना चांदी के ताजा भाव: सोना के रेट में आई तेजी, जानिए अपने शहरों के नए रेट
mahendra india news, new delhi
पिछले कई दिनों से सोना चांदी के रेट में तेजी व मंदी का दौर देखने को मिल रहा है। सोना के रेट में एक बार फिर से मंगलवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि चांदी के भाव भी ऊपर चढ़े। देश में लगातार सोने के रेट में बदलाव होता जा रहा है।
आपको बता दें कि ऐसे में अगर आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदने की स्कीम बना रहे हैं, चो यह आपके लिए बिल्कुल अच्छा वक्त है।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को सोने के भाव बढ़कर 71 हजार 590 रुपये पर आ गया और चांदी के रेट की बात करें तो उछलकर 82 हजार 207 रुपये प्रति किलो पर आ गया। आगे जानिए अपने शहर के सोना चांदी के ताजा भाव।
आज का सोने-चांदी (Silver) का भाव (Price) इस प्रकार है
सोना -चांदी की शुद्धता सुबह का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव (Price)
सोना (Gold) 999 71590
सोना (Gold) 995 71303
सोना (Gold) 916 65576
सोना (Gold) 750 53693
सोना (Gold) 585 41880
चांदी (Silver) 999 82207 रुपए/किलो
शहर का नाम 22 कैरेट 24 कैरेट 18 कैरेट (सोने की कीमत रुपए में)
- चेन्नई में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये66760 रुपये 72830 रुपये54680
- मुंबई में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये66760 रुपये 72830 रुपये 54620
- दिल्ली में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66910 रुपये 72980 रुपये 54740
- कोलकाता में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66760 रुपये72830 रुपये 54620
- अहमदाबाद में सोना (Gold) का भाव (Price) v 66810 रुपये 72880 रुपये 54660
- जयपुर में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66910 रुपये 72980 रुपये 54740
- पटना में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66810 रुपये 2880 रुपये54660
- लखनऊ में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66910 रुपये 72980 रुपये54740
- गाजियाबाद में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66910 रुपये 72980 रुपये 54740
- नोएडा में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66910 रुपये 72980 रुपये 54740
- अयोध्या में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66910 रुपये 72980 रुपये 54740
- गुरुग्राम में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66910 रुपये 72980 रुपये 54740
- चंडीगढ़ में सोना (Gold) का भाव (Price) रुपये 66910 रुपये 72980 रुपये 54740