Aamrapli Nirahua Romance Video: आम्रपाली संग देर रात निरहुआ ने किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो देख छूट गए फैंस के पसीने
Updated: Apr 1, 2024, 13:18 IST
|
Aamrapli-Nirahua Romance Video: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद किया जाता है। 2014 में रिलीज हुई फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। निरहुआ और आम्रपाली का गाना “हमरा चोली मे…” का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
ये गाना यूट्यूब पर 100 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सतीश जैन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के इस गाने में सिर्फ रोमांस ही नहीं है, बल्कि पति-पत्नी के बीच की एक मजेदार नोकझोंक का भी तड़का लगा है.
फिल्म के सीक्वेंस की बात करें तो निरहुआ और अम्रपाली रात को सोए हुए होते हैं, तभी अम्रपाली के ब्लाउज में कोई कीड़ा घुस जाता है. वो घबराकर उठती हैं और निरहुआ से मदद मांगती हैं.
इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, वहीं संगीत दिया है राजेश राजनैश ने. तो देर किस बात की, अपने आप को भोजपुरी सिनेमा के रोमांस में डूबोने के लिए अभी “हमरा चोली मे…” गाना सुनिए!