Bhojpuri Hit Song: अंगे अंगे देहिया टूटा ता, 27 करोड़ बार देखा गया है काजल राघवानी का ये गाना, आप भी देखें

'सुताला तनी कोरा में' एक जबरदस्त रोमांटिक गाना है, जिसमें काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव मियां-बीवी के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस गाने को बेशक खेसारी लाल यादव ने गाया है, लेकिन म्यूजिक वीडियो में काजल राघवानी इस गाने को गाती नजर आ रही हैं. गाने में एक घटना है, जहां पत्नी यानी काजल थकी हुई है और अपने जीजा से गुहार लगा रही है कि वह उसकी थकान दूर कर दे और उसे कुछ देर अपनी गोद में सोने दे.
गाना प्यार और मनुहार में जारी है, जिसमें काजल राघवानी अपने जीजा खेसारी से कहती हैं, 'अंगे अंगे देहिया टूटा ता, मकई के लावा जइसन फूट ता, अंगे अंगे देहिया टूटा ता, मकई के लावा जइसन फूट ता, दिया के' 'अंजोरा में मोरा सईया, सुतल में तनी कोरा।'
इस बेहतरीन गाने को 'ईश्तार भोजपुरी' चैनल ने रिलीज किया है. गाने का म्यूजिक भी जोशीला है, जिसे आशीष वर्मा ने कंपोज किया है. वहीं गाने के बोल तीन गीतकार प्यारे लाल कवि जी, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने मिलकर लिखे हैं. वीडियो के डायरेक्टर महेश आचार्य हैं.