home page

कम बजट वालों के लिए Oppo ने लॉन्च किया दमदार फीचर वाला ये स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी

 | 
 कम बजट वालों के लिए Oppo ने लॉन्च किया दमदार फीचर वाला ये स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी

Oppo A3x 5G : कम पैसे में अच्छा Smartphone खरीदने वालों के लिए Oppo की ओर से नया फोन Oppo A3 5G पेश कर दिया गया है। नया Device हाल ही में मार्केट का हिस्सा बने Oppo A3x 5G के बाद Launch हुआ है और फीचर्स के मामले में दमदार है।

Design से लेकर Camera तक के मामले में दोनों फोन्स एकदूसरे से मिलते-जुलते हैं। 5G Smartphone तलाश रहे Customer के लिए Oppo A3 5G अच्छा विकल्प बन सकता है। 

Oppo ने अपने नए Smartphone को केवल एक रैम और Storage में पेश किया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB Storage दिया गया है। इसे दो कलर ऑप्शंस- ओसन ब्लू और नेबुला रेड में Launch किया गया है। इस Device को कंपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
Oppo A3 5G में बड़ा 6.67 इंच का HD+ LCD Display दिया गया है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 1000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 
इसके अलावा अच्छी Performance के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है और Mali-G57 GPU दिया गया है। इस फोन में Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0.1 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।

Device के बैक पैनल पर 50MP Camera सेटअप ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ दिया गया है और अच्छी लो-लाइट परफॉर्मेंस मिलती है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP पंच-होल Camera दिया गया है।

लंबे बैकअप के लिए Device में 5100mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 45W SuperVOOC Fast Charging सपोर्ट भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर Oppo फोन में WiFi 5, Bluetooth 5.3, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे विकल्प दिए गए हैं। इसमें वर्चुअल रैम के साथ रैम क्षमता बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल जाता है।