हरियाणा में इस जिले में जमीनों के रेट होंगे आसमान पर, बनेगा 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे
देशभर में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे आमजन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए फायदा मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा के पानीपत वासियों के लिए अच्छी खबर है। गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत जिले तक एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से हरियाणा से यूपी के कई प्रमुख जिलों की राह आसान हो जाएगी।
750 km लंबा एक्सप्रेसवे
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा यूपी के गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक एक्सप्रेसवे के निर्माण की संभावना तलाशने में जुट गया है। यहां पर करीब 750 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से वाया शामली होते हुए पानीपत तक जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से यूपी, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर पानीपत तक जाएगा। यह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। वर्तमान में सबसे लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी अब इस रूट का सर्वे करने में लगे हुए हैं। इसके लिए आगे कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ये होगा संभावित रूट
आपको बता दें कि पहले शामली एक्सप्रेसवे बनने पर इसके कैंपियरगंज और पीपीगंज के पास से शुरू करने की स्कीम बनाई गई थी। अब इसे गोरखपुर शहर के दक्षिण दिशा में बनाने की तैयारी है ताकि इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जा सकें।
आपको बता दें कि यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच और लखनऊ को आपस में बेहतर कनेक्टिविटी देगा।
इसी के साथ ही ये एक्सप्रेसवे सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली होते हुए पानीपत तक जाएगा।